/newsnation/media/media_files/2025/05/03/auXg0GmrLeTxwpaeDxBH.jpg)
गोवा के शिरगांव धार्मिक यात्रा के दौरान मची भगदड़ Photograph: (X (Twitter))
Goa Stampede: गोवा के शिरगांव में एक धार्मिक यात्रा के दौरान भगदड़ मचने की खबर है. बताया जा रहा है कि इस भगदड़ में सात लोगों की मौत हो गई है. जबकि 30 लोग घायल हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, भगदड़ की ये घटना शुक्रवार रात शिरगांव में श्री लैराई 'जात्रा' के दौरान हुई. घायलों में कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. सभी घायलों को स्थानीय मेडिकल कॉलेज और मापुसा स्थित नॉर्थ गोवा डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
10 लोग गंभीर रूप से घायल
बताया जा रहा है कि ये हादसा उस वक्त हुआ जब पारंपरिक 'जात्रा' में शामिल होने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु शिरगांव में जुटे थे. इस दौरान वहां अफरा-तफरी मच गई. उसके बाद भगदड़ मच गई. देखते ही देखते कई लोग जमीन पर गिर गए. जिससे सात लोगों की मौत हो गई. जबकि 30 लोग घायल हो गए. घायलों में 10 की हालत गंभीर बनी हुई है. उन्हें निगरानी में रखा गया है. स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने बताया कि अतिरिक्त डॉक्टरों को बुलाया गया है. मरीजों की देखभाल के लिए वेंटिलेटर के साथ एक आईसीयू भी स्थापित किया गया है.
Goa Chief Minister Dr Pramod Sawant tweets, "Deeply saddened by the tragic stampede at the Lairai Zatra in Shirgaon this morning. I visited the hospital to meet the injured and have assured all possible support to the affected families. I am personally monitoring the situation to… pic.twitter.com/NRcYubT6Yi
— ANI (@ANI) May 3, 2025
सीएम सावंत ने की घायलों से मुलाकात
हादसे की सूचना मिलते ही गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत मौके पर पहुंच गए. उन्होंने नॉर्थ गोवा डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल और बिचोलिम अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को घायलों को सभी आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए.
पीएम मोदी ने जताया दुख
गोवा के शिरगांव में हुए हादसे पर प्रधानमंत्री मोदी ने भी दुख जताया है. पीएमओ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें लिखा, "गोवा के शिरगांव में भगदड़ के कारण हुई जान-माल की हानि से दुखी हूं. अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों की मदद कर रहा है."
PMO tweets, " Saddened by the loss of lives due to a stampede in Shirgao, Goa. Condolences to those who lost their loved ones. May the injured recover soon. The local administration is assisting those affected" pic.twitter.com/mCpcNhuWL6
— ANI (@ANI) May 3, 2025
जानें क्या है लैराई जात्रा
बता दें कि दक्षिणी गोवा के शिरोडा गांव में लैराई देवी की पूजा की जाती है. लैराई देवी को एक पूजनीय हिंदू देवी माना जाता है. जहां लैराई देवी को समर्पित एक मंदिर है. जो स्थानीय लोगों और आसपास के क्षेत्रों में काफी प्रसिद्ध है. इसीलिए यहां भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. जो स्थानीय लोगों के लिए धार्मिक और आध्यात्म का एक प्रमुख केंद्र है.
जहां हर साल लैराई देवी 'जात्रा' निकाली जाती है. जिसे शिरगांव 'जात्रा' के नाम से भी जाना जाता है. इस जात्रा को गोवा के एक प्रमुख धार्मिक और सांस्कृतिक उत्सव के रूप में जाना जाता है. हर साल बिचोलिम तालुका के शिरगांव गांव में लैराई देवी का उत्सव मनाया जाता है. लैराई यात्रा चैत्र मास में होती है. जो कई दिनों तक चलती है. इस उत्सव के दौरान श्रद्धालु अग्नि पर चलने हैं. ऐसे श्रद्धालुओं को धोंड कहा जाता है. इस अनुष्ठान को उनकी आस्था और आध्यात्मिक शुद्धता का प्रतीक माना जाता है.
ये भी पढ़ें: Weather Update: बिहार के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
ये भी पढ़ें: Pahalgam Terror Attack: भारत का पाकिस्तान के खिलाफ एक और एक्शन, सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार का X अकाउंट बैन