Goa Panchayat Elections: चिंबेल में अरविंद केजरीवाल की जनसभा, की ईमानदार राजनीति और बदलाव की अपील

Goa Panchayat Elections: गोवा जिला पंचायत चुनाव के मद्देनजर डोर टू डोर कैंपेन के बाद चिंबेल में अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मारिया क्रिस्टालिना अंतो के समर्थन में जनसभा की.

Goa Panchayat Elections: गोवा जिला पंचायत चुनाव के मद्देनजर डोर टू डोर कैंपेन के बाद चिंबेल में अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मारिया क्रिस्टालिना अंतो के समर्थन में जनसभा की.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update
Arvind Kejriwal at Goa

Arvind Kejriwal at Goa Photograph: (NN)

Goa District Panchayat Elections: गोवा जिला पंचायत चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को चिंबेल में पार्टी उम्मीदवार मारिया क्रिस्टालिना अंतो के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इससे पहले उन्होंने डोर-टू-डोर अभियान के तहत लोगों से सीधा संवाद किया. जनसभा में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे.

Advertisment

छोटे नहीं होते हैं पंचायत चुनाव- केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गोवा की जनता अब ईमानदार और काम करने वाली राजनीति चाहती है. उन्होंने बताया कि जिला पंचायत चुनाव छोटे नहीं होते, क्योंकि इनका सीधा असर गांवों के विकास पर पड़ता है. सड़क, पानी, बिजली, स्वास्थ्य और दूसरी बुनियादी सुविधाएं पंचायत से जुड़ी होती हैं. इसलिए वोट सोच-समझकर देना जरूरी है.

पार्टी की जनता के भरोसे पर खरा उतरने की कोशिश

केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी हर चुनाव में जनता की इज्जत करती है और सीधे लोगों के बीच जाकर वोट मांगती है. उन्होंने बताया कि वह खुद दिल्ली से गोवा आए हैं, क्योंकि पार्टी के लिए हर एक वोट की अहमियत है. पार्टी जनता के भरोसे पर खरा उतरने की कोशिश करती है.

उन्होंने पंजाब का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां आम आदमी पार्टी की सरकार ने बिना सिफारिश और रिश्वत के युवाओं को सरकारी नौकरी दी है. गांव-गांव जाकर नियुक्ति पत्र बांटे गए, जिससे युवाओं का भरोसा बढ़ा है. उन्होंने कहा कि ऐसा ही मॉडल गोवा में भी लागू किया जा सकता है.

AAP को समर्थन देने की अपील

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गोवा में सड़क, पानी, कूड़ा प्रबंधन और स्वास्थ्य सेवाओं जैसी समस्याएं लंबे समय से बनी हुई हैं. जनता अब इनका समाधान चाहती है. आम आदमी पार्टी का दावा है कि वह ईमानदारी से काम कर इन समस्याओं को दूर करेगी. जनसभा में गोवा प्रभारी आतिशी ने भी लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि एक सही वोट अगले पांच साल की दिशा तय करता है. सही उम्मीदवार चुनने से गांवों में विकास और बेहतर सुविधाएं मिल सकती हैं. उन्होंने जनता से आम आदमी पार्टी को समर्थन देने की अपील की.

यह भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल को मिला नया पता, आप संयोजक को केंद्र ने लोधी एस्टेट में अलॉट किया घर

arvind kejriwal AAP aam aadmi party Goa
Advertisment