/newsnation/media/post_attachments/images/2017/06/06/42-525067299-naik1_6.jpg)
गोवा के सांसद शांताराम (फाइल फोटो)
गोवा के कांग्रेस सांसद शांताराम नाईक ने मंगलवार को विदेश मंत्रालय से अपील की कि वह खाड़ी देशों द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों की वजह से कतर में मुश्किलों का सामना कर रह रहे 6.5 लाख भारतीयों के हितों का संरक्षण करे।
कतर में रह रहे कुल 6.5 लाख भारतीयों में 10,000 लोग गोवा के निवासी हैं। गोवा से राज्यसभा सांसद नाईक ने एक पत्र में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से कहा, 'कतर में गंभीर होते हालात के मद्देनजर, वहां रह रही भारतीय आबादी के हितों के संरक्षण के लिए भारत को कतर के साथ कूटनीतिक उपायों का इस्तेमाल करना चाहिए।'
इसे भी पढ़ें: सउदी, मिस्र समेत चार देशों ने कतर से तोड़े रिश्ते, एतिहाद और एमिरेट्स ने बंद की उड़ान सेवाएं
नाईक ने कहा, 'मैंने सुषमा स्वराज से कहा है कि वह कतर में रहने वाले और व्यापार करने वाले 6.5 लाख भारतीयों के हितों की सुरक्षा करे, जिनमें 10,000 लोग गोवा से हैं।'
उन्होंने पत्र में लिखा, 'भारतवासी खासकर गोवा के लोग कतर सहित खाड़ी देशों की अर्थव्यवस्था को बढ़ाने में मदद करते रहे हैं। गोवा के लोग खाड़ी देशों में कई दशकों से नौकरी करते आ रहे हैं, और भारत सरकार का कर्तव्य है कि वह भारतीय लोगों के हितों की सुरक्षा करे।'
उल्लेखनीय है कि कतर पर आतंकवाद को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए सोमवार को सऊदी अरब, मिस्र, यमन, बहरीन, लीबिया तथा संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) तथा मालदीव ने उसके साथ कूटनीतिक, नागरिक उड्डयन तथा नौवहन संपर्क तोड़ लिए। कतर ने हालांकि आरोपों का खंडन किया है।
इसे भी पढ़ें: कतर की नाकेबंदी से बढ़ी भारत की मुश्किल, सऊदी और कतर के बीच संतुलन बनाना होगी बड़ी चुनौती
Source : IANS