/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/11/pramod-sawant-43.jpg)
फोटो- ANI
कर्नाटक के बाद गोवा में भी कांग्रेस के ऊपर संकट के बादल छा गए हैं. कांग्रेस के 10 विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं जिससे पार्टी के लिए अब परेशानी खड़ी हो गई है. वहीं गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत 10 में से 2 विधायकों के साथ संसद पहुंच गए हैं. जिसके बाद वह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे.
Delhi: Goa CM Pramod Sawant arrives in Parliament with 2 of the 10 Congress MLAs who have merged with BJP. The MLAs will meet BJP President Amit Shah and Working President JP Nadda later today. pic.twitter.com/KY5gYcIka7
— ANI (@ANI) July 11, 2019
बता दें, कांग्रेस छोड़कर जो 10 विधायक बीजेपी में शामिल हुए हैं उनमें नेता विपक्ष भी शामिल हैं. इसके बाद अब राज्य विधानसभा में बीजेपी विधायकों की संख्या 17 से बढ़कर 27 हो गई है. जो दस विधायक कांग्रेस से अलग हुए हैं उनमें चंद्रकांत कावलेकर, इसीडोर फर्नाडिस, फ्रांसिस सिलवेरा, फिलिप नेरी रोड्रिगेज, जेनिफर एंव अतानासियो मोनसेराते, अंतोनियो फर्नाडिस, नीलकंठ हालारंकर, कलाफासियो डॉयस और विल्फ्रेड डी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: बिहार : मौसम विभाग ने जताई बारिश की संभावना, कही यह बात
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत बुधवार रात को ही कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए दस विधायकों के साथ दिल्ली पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने न्यूज नेशन से खास बातचीत में कहा कि, यह दस विधायक औपचारिक तौर पर बीजेपी में शामिल हो चुके है और कल अमित शाह और जेपी नद्दा से मुलाक़ात करेंगे और फिर आगे का कार्यक्रम तय किया जाएगा. हमारे ऊपर हॉर्स ट्रेडिंग की बात गलत है और यह अपनी मर्ज़ी से पार्टी में आए हैं, वह भी बिना किसी शर्त के. यह कोंग्रेस को सोचना चाहिए की इन्होंने कोंग्रेस क्यों छोड़ी, फिलहाल मंत्रिपद जैसा कोई वादा नहीं किया गया है.
यह भी पढ़ें: ब्रेन ट्यूमर से जूझ रहे हैं Super 30 के फाउंडर आनंद कुमार
बता दें, कांग्रेस के पास अब पांच विधायक बचे हैं. इनमें दिगंबर कामत, लुजिन्हो फलेरियो, रवि नाइक, प्रताप सिंह राणे (यह सभी राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं) और अलेक्सो रेजिनाल्डो शामिल हैं.
Source : News Nation Bureau