/newsnation/media/post_attachments/images/2022/09/14/goa-inc-mlas-join-bjp-92.jpg)
Goa: INC MLAs join BJP( Photo Credit : Twitter/ANI)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
गोवा में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस 11 में से 8 विधायकों ने पार्टी छोड़ दी है और बीजेपी का दामन थाम लिया है. इनमें कई दिग्गज शामिल हैं, जिसमें दिगंबर कामत का नाम सबसे बड़ा है. कामत 2007 से 2012 तक गोवा में कांग्रेस की तरफ से ही मुख्यमंत्री रहे थे. इसके अलावा माइकल लोबो, केदार नाइक...
Goa: INC MLAs join BJP( Photo Credit : Twitter/ANI)
गोवा में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस 11 में से 8 विधायकों ने पार्टी छोड़ दी है और बीजेपी का दामन थाम लिया है. इनमें कई दिग्गज शामिल हैं, जिसमें दिगंबर कामत का नाम सबसे बड़ा है. कामत 2007 से 2012 तक गोवा में कांग्रेस की तरफ से ही मुख्यमंत्री रहे थे. इसके अलावा माइकल लोबो, केदार नाइक, रुडोल्फ फर्नांडिस जैसे दिग्गज भी कांग्रेस को 'बाय-बाय' बोलकर बीजेपी में शामिल हो गए. इन सभी 8 विधायकों ने मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की.
इन विधायकों ने कांग्रेस का हाथ छोड़ थामा बीजेपी का दामन
गोवा में अब तक कांग्रेस के 11 विधायक थे. जिसमें से 8 ने पार्टी छोड़ दी है. इन पर दल-बदल जैसा कोई मामला नहीं बनेगा. ऐसे में ये सभी विधायक बीजेपी में शामिल हो गए. कांग्रेस पार्टी छोड़कर बीजेपी जॉइन करने वाले विधायकों में दिगंबर कामत, माइकल लोबो, दलीला लोबो, राजेश फलदेसाई, केदार नाइक, संकल्प अमोनकर, एलेक्सी सिकेरा और रूडोल्फ फर्नांडिस का नाम है. दिगंबर कामत गोवा में कांग्रेस के दिग्गज नेता माने जाते हैं. वो राज्य के मुख्यमंत्री भी रहे हैं.
Goa | 8 Congress MLAs including Digambar Kamat, Michael Lobo, Delilah Lobo, Rajesh Phaldesai, Kedar Naik, Sankalp Amonkar, Aleixo Sequeira & Rudolf Fernandes join BJP in presence of CM Pramod Sawant pic.twitter.com/uxp7YaZAUN
— ANI (@ANI) September 14, 2022
ये भी पढ़ें: माफियाओं पर सख्त योगी सरकार, अब तक 4000 करोड़ की संपत्तियां जब्त
बीजेपी में शामिल होने वाले विधायक माइकल लोबो ने कहा कि हम प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के हाथ मजबूत करने के लिए भाजपा में शामिल हुए हैं.
HIGHLIGHTS