logo-image

गोवा में कोरोना से पहली मौत, 85 साल के बुजुर्ग ने अस्पताल में तोड़ा दम

सोमवार को पहले स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने बताया कि कोरोना से 85 वर्षीय महिला की मौत हो गई है, लेकिन बाद में उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मृतक एक पुरुष रोगी थे.

Updated on: 22 Jun 2020, 01:32 PM

पणजी:

दक्षिण गोवा जिले के अस्पताल में सोमवार को कोविड-19 (Covid-19) से 85 वर्षीय एक पुरुष की मौत हो गई. कोविड-19 से राज्य में यह पहली मृत्यु दर्ज की गई है. सोमवार को पहले स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने बताया कि कोरोना से 85 वर्षीय महिला की मौत हो गई है, लेकिन बाद में उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मृतक एक पुरुष रोगी थे.

स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने ट्वीट किया कि जानकर दुख हुआ कि सत्तरी में मॉरलेम में कोविड -19 पॉजिटिव पाए गए 85 वर्षीय पुरुष की मौत हो गई है. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं. मॉरलेम एक गांव है जो पश्चिमी घाट की तलहटी में बसा है. बता दें कि गोवा में वर्तमान में 683 सक्रिय मामले हैं.