कांग्रेस ने अमित शाह पर लगाया सत्ता के दुरुपयोग का आरोप, जांच की मांग

कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी 'सत्ता के नशे में चूर' है और 'सुशासन' के पथ से पूरी तरह विचलित हो गई है।

कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी 'सत्ता के नशे में चूर' है और 'सुशासन' के पथ से पूरी तरह विचलित हो गई है।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
कांग्रेस ने अमित शाह पर लगाया सत्ता के दुरुपयोग का आरोप, जांच की मांग

गोवा एयरपोर्ट पर अमित शाह की जनसभा (एएनआई)

कांग्रेस ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह द्वार शनिवार को गोवा एयरपोर्ट पर सार्वजनिक बैठक किये जाने को लेकर आपत्ति ज़ाहिर की है। साथ ही कांग्रेस ने इस मामले में शक्ति के दुरुपयोग करने को लेकर अमित शाह के ख़िलाफ़ जांच करवाने की भी मांग की है।

Advertisment

कांग्रेस ने कहा कि इस तरह की घटना ये दर्शाता है कि बीजेपी कैसे अपने पावर का दुरुपयोग कर रही है। दरअसल अमित शाह शनिवार को दो दिवसीय यात्रा पर गोवा पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने गोवा डेबोलिम एयरपोर्ट पर सार्वजनिक बैठक को संबोधित किया।

इस मौक़े पर बीजेपी अध्यक्ष और गोवा सीएम मनोहर पर्रिकर समेत राज्य के सभी मंत्री मौजूद थे।

बिहार सीएम नीतीश ने आरजेडी की 'बीजेपी हटाओ, देश बचाओ' रैली से बनाई दूरी

कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी 'सत्ता के नशे में चूर' है और 'सुशासन' के पथ से पूरी तरह विचलित हो गई है।

कांग्रेस सचिव गिरीश चोडणकर ने बीजेपी पर पब्लिक प्रोपर्टी का दुरुपयोग करने को लेकर जांच करने और दंड तय करने की मांग की है। साथ ही चोडणकर ने एयरपोर्ट अथॉरिटी पर भी सवाल खड़े किये हैं और कहा है कि इस तरह की सार्वजनिक बैठक के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी कैसे किसी को अनुमति दे सकती है।

बता दें कि शनिवार सुबह अमित शाह की आगवानी में एयरपोर्ट पर स्वागत सामारोह का आयोजन किया गया था।

वित्त मंत्री अरुण जेटली बोले, जीएसटी लागू करने के बाद अन्य देशों की तरह नहीं बढ़ेगी मंहगाई

Source : News Nation Bureau

BJP congress amit shah Goa Chief Minister Goa Manohar Parrikar bjp president
      
Advertisment