'सुप्रीम' विवाद के बीच शाह पर कांग्रेस का वार, BJP अध्यक्ष के खिलाफ आपराधिक मामले की दोबारा हो जांच

शांताराम नाईक ने कहा कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के विशेष न्यायाधीश बृजगोपाल हरकिशन लोया की मौत की जांच भी फिर से होनी चाहिए।

शांताराम नाईक ने कहा कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के विशेष न्यायाधीश बृजगोपाल हरकिशन लोया की मौत की जांच भी फिर से होनी चाहिए।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
'सुप्रीम' विवाद के बीच शाह पर कांग्रेस का वार, BJP अध्यक्ष के खिलाफ आपराधिक मामले की दोबारा हो जांच

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (फाइल- फोटो)

गोवा कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष शांताराम नाईक ने शनिवार को मांग की कि सर्वोच्च न्यायालय के चार शीर्ष न्यायाधीशों की ओर से शुक्रवार को किए गए प्रेस कॉन्फ्रेंस के मद्देनजर बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) के अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ आपराधिक मामला दोबारा खोला जाए।

Advertisment

यहां जारी एक बयान के अुनसार, नाईक ने कहा कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के विशेष न्यायाधीश बृजगोपाल हरकिशन लोया की मौत की जांच भी फिर से होनी चाहिए।

नाईक ने कहा, 'सर्वोच्च न्यायालय के चार शीर्ष न्यायाधीशों की ओर से किए गए प्रेस कॉन्फ्रेंस के मद्देनजर वह आपराधिक मामला फिर खोला जाना चाहिए, जिसमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी एक आरोपी हैं।'

और पढ़ें: जानिए कौन हैं वो 4 जज जिन्होंने भारत के चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा पर उठाए सवाल

उन्होंने कहा, 'उसी तरह, सीबीआई के विशेष न्यायाधीश बृजगोपाल हरकिशन लोया की नागपुर में संदिग्ध हालातों में मौत की भी फिर से जांच होनी चाहिए।'

नाईक ने पूछा, 'अगर ऐसा है कि मामले आवंटित करने की प्रक्रिया पर संसद में सवाल नहीं उठाया जा सकता, तो फिर कैसे सरकार द्वारा अपनी कार्यकारी शक्तियों का इस्तेमाल कर मामलों को सर्वोच्च न्यायालय में भेजा जाता है।'

नाईक ने सर्वोच्च न्यायालय में शासकीय कार्यतंत्र को और पारदर्शी बनाए जाने की मांग की।

और पढ़ें: सुप्रीम विवाद: CJI दीपक मिश्रा से मिलने पहुंचे PM मोदी के प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्र बैरंग लौटे

Source : IANS

BJP amit shah Supreme Court Judge Goa Shantaram Naik
Advertisment