logo-image

दिल्ली के बाद अब गोवा के आर्कबिशप ने कहा, 'खतरे में है संविधान'

दिल्ली में आर्कबिशप द्वारा एक पत्र जारी कर देश में नई सरकार के गठन के लिए ईसाई समुदाय से प्रार्थना के बाद अब गोवा और दमन के आर्कबिशप फादर फिलिप नेरी फेर्राओ ने भी पत्र जारी कर कहा है कि हम असुरक्षा के माहौल में जी रहे हैं।

Updated on: 08 Jun 2018, 09:53 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली में आर्कबिशप द्वारा एक पत्र जारी कर देश में नई सरकार के गठन के लिए ईसाई समुदाय से प्रार्थना के बाद अब गोवा और दमन के आर्कबिशप फादर फिलिप नेरी फेर्राओ ने भी पत्र जारी कर कहा है कि हम असुरक्षा के माहौल में जी रहे हैं।

अपने पत्र में गोवा के आर्कबिशप ने लिखा, 'देश के संविधान को सही से समझने की जरुरत है। मानवाधिकार का हनन हो रहा है। देश में सविधान खतरे में है।'

हालांकि इस बयान के सामने आने के बाद गोवा के आर्कबिशप के सेक्रटरी ने सफाई दी है। सेक्रटरी ने कहा, 'हम इस तरह का लेटर हर साल जारी करते हैं। लेकिन, इस साल 1-2 बयानों को परिप्रेक्ष्य से अलग देखते हुए मुद्दा बना दिया गया। यह पत्र हमारी वेबसाइट पर है और आप लोगों को पूरा मसला समझने के लिए इसे पढ़ना चाहिए।' 

इससे पहले दिल्ली के आर्क बिशप अनिल काउटो ने ईसाई समुदाय से वर्ष 2019 में नई सरकार के लिए दुआ करने का आह्वान किया गया था। उन्होंने लिखा था,'हमलोग अशांत राजनीतिक माहौल का गवाह बन रहे हैं। संविधान में उल्लिखित लोकतांत्रिक सिद्धांतों और देश के धर्मनिरपेक्ष ताने-बाने को खतरा है।'