Udaybhan Karwariya: बीजेपी के पूर्व विधायक उदयभान करवरिया एक बार फिर से चर्चा में हैं. दरअसल उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने उदयभान करवरिया को समय से पहले जेल से रिहा कर दिया है. आज सुबह-सुबह उन्हें रिहा कर दिया गया. बता दें कि करवरिया सपा विधायक की हत्या मामले में सजा काट रहे थे. 2014 में उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी. वहीं, उदयभान के अच्छे आचरण को देखते हुए राज्यपाल ने आजीवन कारावास की सजा को माफ कर दिया गया. सपा विधायक जवाहर पंडित हत्याकांड के मामले में एमपी/एमएलए कोर्ट ने उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. राज्यपाल के आजीवन कारावास की सजा माफ करने के बाद कारागार विभाग ने उदयभान की रिहाई का आदेश दिया था. करीब 10 साल तक सजा काटने के बाद पूर्व बीजेपी विधायक जेल से बाहर निकले हैं.
सपा विधायक की हत्या मामले में मिली थी सजा
आपको बता दें कि इलाहाबाद के सिविल लाइन की गलियों में दिनदहाड़े सपा विधायक जवाहर पंडित की हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड को 13 अगस्त, 1996 में अंजाम दिया गया था. यह पहली बार था जब इलाहाबाद में किसी की एके-47 से हत्या की गई थी. जवाहर यादव की हत्या के बाद उसके भाई ने उदयभान करवरिया सहित कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी.
यह भी पढ़ें- UP Police Constable Re-Exam Date: इस दिन होगी यूपी पुलिस कांस्टेबल की पुनःपरीक्षा, ये हैं नई तिथियां
जेल से बाहर आने के बाद उदयभान ने दी प्रतिक्रिया
करीब 10 साल की सजा काटने के बाद जेल से बाहर आते ही उदयभान ने कहा कि राजनीतिक षड्यंत्र की वजह से 10 साल की सजा काटनी पड़ी. हमने पहले भी समाज की सेवा की है और आगे भी समाज की सेवा करेंगे. वहीं, जब उदयभान से पूछा गया कि वह जेल से बाहर आने के बाद फिर से राजनीति में उतरेंगे तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अब अगली पीढ़ी राजनीति करेगी. हमारी पहली प्राथमिकता पत्नी का इलाज है.