/newsnation/media/post_attachments/images/2022/10/06/fire2-10.jpg)
gandhi nagar market ( Photo Credit : ani)
गांधी नगर मार्केट (Gandhi Nagar Market) में बुधवार शाम को भीषण आग लग गई. इसे बुझाने में अग्निशमन विभाग (Fire Department) को भारी मशक्कत का सामना करना पड़ा. इस दौरान करीब 30 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. जिस इमारत में आग लगी थी, वह काफी संकरी गली में थी. इसलिए आग बुझाने में काफी समय लग गया. दिल्ली अग्निशमन सेवा के एडीओ सुमित कुमार ने गुरूवार को बताया कि गांधी मार्केट में आग लगने की घटना में ग्राउंड प्लस 4 मंजिल एक दुकान में दूसरी मंजिल पर एक जली हुई लाश मिली है. मृतक की पहचान 19 वर्षीय शहनवाज के रूप में हुई है. वह आग लगने के बाद अंदर ही फंस गया था.
Delhi | A charred body found on 2nd floor in the shop which is ground plus 4 floors in Gandhi Nagar market fire incident. Deceased Shehnawaj, 19 yrs old was an employee & got stuck inside after fire broke out: ADO Sumit Kumar, Delhi Fire Service pic.twitter.com/IKDKkBovhT
— ANI (@ANI) October 6, 2022
पूरी रात दमकल के 150 कर्मचारी आग पर काबू पाने में लगे रहे. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. दमकल विभाग का कहना है कि बुधवार शाम को उन्हें आग लगने की सूचना मिली थी. गांधी बाजार में जय अबें नाम की चार मंजिला दुकान मे आग लगने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही दमकल और पुलिस टीमें मौके पर पहुंच गईं. संकरी गली होने के कारण दमकल गाड़ियां घटनास्थल तक नहीं पहुंच सकीं. काफी मशक्कत के बाद यहां पर राहतकार्य पहुंच सका. दुकान में भूतल और ऊपरी मंजिल पर गोदाम बनाया गया था. दमकल विभाग को जब पता लगा कि आग पूरी दुकान में फैल गई है तो करीब 150 कर्मियों को राहतकार्य में लगाया गया. गौरतलब है कि इस दौरान मार्केट में ग्राहकों की आवाजाही कम थी, क्योंकि दशहरे के कारण दुकानें बंद थीं.
HIGHLIGHTS
- दुकान में दूसरी मंजिल पर एक जली हुई लाश मिली है
- पूरी रात दमकल के 150 कर्मचारी आग पर काबू पाने में लगे रहे
- आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है
Source : News Nation Bureau