वेस्ट दिल्ली के निहाल विहार इलाके में 18 साल के युवक सलाउद्दीन की हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार अभी तक की छानबीन में यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा लग रहा है। परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने के बाहर जमकर हंगामा किया। पुलिस के अनुसार हत्या करने वाले ने सलाउद्दीन पर चाकुओं से कई वार किए।
यह भी पढ़ें- दिल्ली वक्फ बोर्ड में भ्रष्टाचार के आरोप में अमानतुल्लाह के खिलाफ CBI ने केस दर्ज किया, हो सकती है गिरफ्तारी
पुलिस के अनुसार लड़की का फोन नम्बर मांगने पर झगड़ा हुआ और फिर पार्क में हत्या कर दी गई है। जिसे आरोपी खुद भी पसंद करता था। पुलिस ने दावा किया है कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है। इन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सलाउद्दीन को उसका दोस्त घर से बुलाकर ले गया था, जिसके बाद सलाउद्दीन वापस लौट आया। इसके बाद उसे फोन कर फिर से बुलाया गया और चाकू मार दिया गया। घायल अवस्था में उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां सलाउद्दीन को मृत घोषित कर दिया गया।
Source : News Nation Bureau