logo-image

दिल्ली में 18+ का वैक्सीनेशन शुरू होते ही बढ़ी युवाओं की भागीदारीः आतिशी

आम आदमी पार्टी विधायक आतिशी मार्लेन ने न्यूज नेशन से बातचीत करते हुए बताया कि, शनिवार की सुबह देश की राजधानी दिल्ली की 30 फीसदी आबादी वैक्सीनेट हो चुकी. लेकिन हार्ड इम्युनिटी के लिए 70 फीसदी आबादी का वैक्सीनेशन जरूरी है.

Updated on: 12 Jun 2021, 09:46 PM

नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी विधायक आतिशी मार्लेना (AAP MLA Atishi Marlena) ने न्यूज नेशन (News Nation) से बातचीत करते हुए बताया कि, शनिवार की सुबह देश की राजधानी दिल्ली की 30 फीसदी आबादी वैक्सीनेट (30 Percent Population Vaccinated) हो चुकी. लेकिन हार्ड इम्युनिटी (Hard Immunity) के लिए 70 फीसदी आबादी का वैक्सीनेशन जरूरी है. जैसे ही दिल्ली में 18+ का वैक्सीनेशन शुरू हुआ है, युवाओं की भागीदारी वैक्सीनेशन के लिए बढ़ गई है. हम उम्मीद करते हैं कि युवाओं की इस बढ़ती भागीदारी को देखते हुए केंद्र की तरफ से उनके लिए वैक्सीन की सप्लाई बनी रहेगी. हेल्थ केयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 45 साल से ज्यादा उम्र वालों के लिए 1 दिन से कम का है को-वैक्सीन स्टॉक, 24 दिन के लिए कोविशील्ड बाकी है.

आतिशी (AAP MLA Atishi) ने आगे बताया कि हेल्थ केयर वर्कर्स (Health Care Workers), फ्रंटलाइन वर्कर्स (Front Line Workers) और 45 साल से ज्यादा उम्र वालों के लिए वैक्सीन का स्टॉक- 5,05,000 है. जिसमें को-वैक्सीन की 9000 डोज बाकी है जबकि कोविडशील्ड 4,96,000 डोज बाकी है. 45 साल से ज्यादा उम्र वालों के लिए उपलब्ध वैक्सीन स्टॉक- 5,99,050 अलॉट हुआ था जिसमें से को-वैक्सीन की 15,70,690 डोज इस्तेमाल हुई है. जबकि कोविडशील्ड की 37,16,420 डोज इस्तेमाल की गई हैं.

18-44 उम्र वालों के लिए उपलब्ध कुल वैक्सीन स्टॉक 1,00,000 डोज है जिसमें को-वैक्सीन की 33,000 डोज शेष है जबकि अभी तक दिल्ली में को-वैक्सीन की  2,39,800 डोज दी जा चुकी है. वहीं कोविडशील्ड की बात करें तो सरकार के पास 67,000 डोज शेष है और अब तक दिल्ली की जनता को 7,95,110 डोज दी जा चुकी है.   

आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी ने बताया कि 12 जून को दिल्ली में 78,628 लोगों को लगाई गई वैक्सीन की डोज. इनमें से पहली डोज लेने वालों की संख्या 60,759 रही तो वहीं दूसरी डोज लेने वालों की संख्या 17,869 रही. इसके साथ ही देश की राजधानी दिल्ली में वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा 59,90,485 तक जा पहुंचा. आप विधायक ने आगे बताया कि, दिल्ली में अभी 490 सेंटर्स की 635 साइट्स पर 45+ को लगाई जा रही वैक्सीन, 96 सेंटर्स की 248 साइट्स पर हो रहा 18+ का वैक्सीनेशन