/newsnation/media/media_files/2025/08/14/delhi-rains-2025-08-14-14-12-02.jpg)
दिल्ली-एनसीआर रेन अलर्ट Photograph: (META AI/ANI)
दिल्ली-एनसीआर में हो रही लगातार मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है. देश की राजधानी दिल्ली का हाल सबसे खराब है, जहां कई इलाकों में सड़कें पानी से लबालब हैं और नाले का रूप ले चुकी हैं. ऐसे ही हालात के बीच दिल्ली के कालकाजी इलाके से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है.
युवक के ऊपर गिरी पेड़
जानकारी के अनुसार, गुरुवार दोपहर भारी बारिश के दौरान कालकाजी में एक विशाल पेड़ अचानक सड़क पर गिर पड़ा. दुर्भाग्य से उसी समय एक बाइक सवार युवक वहां से गुजर रहा था. पेड़ सीधे उसके ऊपर गिरा, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. हादसे में उसके साथ मौजूद दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे पुलिस ने तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, इस हादसे की जद में एक कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है.
सड़क से हटाए जा रहे हैं मलबा
स्थानीय प्रशासन और राहत दल मौके पर पहुंचकर मलबा हटाने और मृतक के शव को बाहर निकालने का काम कर रहे हैं. बारिश के कारण बचाव कार्य में काफी दिक्कतें आ रही हैं. हादसे में घायल दोनों युवकों की पहचान अभी सार्वजनिक नहीं की गई है. पुलिस का कहना है कि प्राथमिकता घायलों का इलाज और इलाके को सुरक्षित बनाना है, ताकि आगे कोई और घटना न हो.
बारिश पर सियासत भी गरमाई
इस हादसे के बाद दिल्ली की राजनीति में भी हलचल मच गई है. नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने लोक निर्माण मंत्री प्रवेश वर्मा के इस्तीफे की मांग की है. उनका आरोप है कि दिल्ली में पेड़ों की समय पर देखभाल और कटाई-छंटाई न होने की वजह से यह हादसा हुआ.
आतिशी ने कहा कि अगर जिम्मेदार विभाग सक्रिय होते, तो यह जान बच सकती थी. इसके साथ ही, उन्होंने मौजूदा मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को पत्र लिखकर राजधानी में बारिश से जुड़ी तैयारियों की कमी और नागरिकों की सुरक्षा के मुद्दे पर कार्रवाई की मांग की है.
ये भी पढ़ें- राजस्थान में मूसलाधार बारिश, पांचना बांध के तीन गेट खोले गए
ये भी पढ़ें- उत्तराखंड में भारी बारिश से 11 लोगों की मौत, हेलीकॉप्टर की मदद से रेस्क्यू का काम जारी
ये भी पढ़ें- राजस्थान के जालौर में मूसलाधार बारिश का कहर, भारी बारिश के बाद झरनों में उफान