Sanjay Raut on Delhi Election Results: दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार बीजेपी ने जीत हासिल की है. वहीं आम आदमी पार्टी के हार का सामना करना पड़ा है. आम आदमी पार्टी की हार पर राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया भी सामने आने लगी है. चुनावी नतीजों के बीच शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत का बयान भी सामने आया है.
27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी कर रही बीजेपी
बता दें कि बीजेपी 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी कर रही है. आम आदमी का गढ़ मानी जाने वाली राजधानी दिल्ली में बीजेपी ने इस बार जबरदस्त बहुमत हासिल किया है. वहीं कांग्रेस को इस बार भी दिल्ली की जनता ने समर्थन नहीं दिया है.
दिल्ली में आप की हार पर क्या बोले संजय राउत?
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की हार पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुला ने कहबा कि ये आपसी लड़ाई के कारण हुआ है. वहीं अन्ना हजारे ने शराब नीति को आप की हार के लिए जिम्मेदार बताया. इनके बाद अब उद्धव ठाकरे गुट वाली शिवसेना की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने भी आप की हार के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है. संजय राउत ने कहा कि, 'शुरुआती रुझानों में कड़ा मुकाबला दिखा. अगर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने मिलकर चुनाव लड़ा होता तो नतीजें अलग हो सकते थे?"
संजय राउत ने कहा कि, शुरुआती रुझानों में कड़ा मुकाबला दिखा. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी मिलकर चुनाव लड़ते तो चुनाव परिणाम अलग हो सकते थे. उन्होंने कहा कि बीजेपी, कांग्रेस और आप की विरोधी पार्टी है. दोनों ने बीजेपी को सत्ता से दूर रखने के लिए लड़ाई लड़ी, लेकिन ये लड़ाई अलग-अलग लड़ी. उन्होंने कहा कि अगर वे साथ होते तो बीजेपी की हार तय थी.
ये भी पढ़ें: Delhi Election Results: ‘जनता का फैसला स्वीकार, बीजेपी को बधाई’, दिल्ली में चुनावी हार पर बोले अरविंद केजरीवाल
संजय राउत ने महाराष्ट्र में मतदाता सूची में अनियमितताओं के आरोपों को दोहराते हुए आरोप लगाया कि दिल्ली चुनावों में 'महाराष्ट्र पैटर्न' लागू किया गया था. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने अपनी आंखें बंद कर ली हैं. इसके साथ ही संजय राउत ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी को दिल्ली में काम करने की अनुमति नहीं दी गई. यहां एलजी के पास पूरी शक्ति थी. सभी बड़े और महत्वपूर्ण नेताओं को जेल में डाल दिया गया. यह भी हार का एक कारण है.