/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/22/yellowlinemetro-50.png)
फाइल फोटो
अगर आप बाहर जा रहे हैं तो हो जाइये सावधान, क्योंकि दिल्ली की ये लाइन बाधित है. दिल्ली की यलो लाइन (Yellow Line) मेट्रो सेवा बाधित है. विश्वविद्यालय (Vishwavidyalaya) से लेकर केंद्रीय सचिवालय (Central Secretariat) के बीच जाने वाली मेट्रो देरी से चल रही है. बाकी अन्य लाइनों पर मेट्रो सेवाएं सामान्य है. बताया जा रहा है कि जल्द ही सेवाएं सुचारू हो जाएंगी.
Delhi Metro Rail Corporation (DMRC): Yellow Line Update - Delay in services between Vishwavidyalaya and Central Secretariat. Normal service on all other lines. pic.twitter.com/mnXCJDm0pS
— ANI (@ANI) June 22, 2019
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने बताया कि यलो लाइन पर कुछ तकनीकी दिक्कतें आ गई हैं, जिसे हमारी इंजीनियर टीम ठीक कर रही है. इसलिए विश्वविद्यालय से केंद्रीय सचिवालय के रूट मेट्रो थोड़ी देर से चल रही है. उन्होंने आगे बताया कि बाकी सभी लाइनों पर मेट्रो समय पर चल रही है.
यह भी पढ़ेंः पीएम नरेंद्र मोदी G-20 Summit में हिस्सा लेने के लिए जाएंगे जापान, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
गौरतलब है कि दिल्ली के कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन के पास फर्नीचर बाजार में शुक्रवार को भीषण आग लग गई थी, जिससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई थी. इस पर करीब डेढ़ घंटे के लिए कालिंदी कुंज रूट पर मेट्रो सेवा रोक दी गई थी. आग पर काबू पाने के लिए मेट्रो का संचालन शुरू किया गया था.