Yamuna Water Level: दिल्लीवालों का डरा रहा यमुना का जलस्तर! पानी छोड़े जाने से बाढ़ का खतरा मंडराया

Yamuna Water Level: अफसरों को सख्त निगरानी रखने और निचले इलाकों में गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए हैं, जलस्तर खतरे के निशान को पार कर सकता है. 

Yamuna Water Level: अफसरों को सख्त निगरानी रखने और निचले इलाकों में गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए हैं, जलस्तर खतरे के निशान को पार कर सकता है. 

author-image
Mohit Saxena
New Update

हथिनीकुंड बैराज सोमवार सुबह से 29,313 क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार करने की आशंका है. अफसरों को सख्त निगरानी रखने और निचले इलाकों में गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. सरकारी में कहा गया है कि ओआरबी (दिल्ली पुराना रेलवे पुल) पर जलस्तर खतरे के निशान को पार कर सकता है. यहां पर जलस्तर 206.50 मीटर से ऊपर जा सकता है.

सीएम रेखा गुप्ता ने दिया आश्वासन

Advertisment

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के अनुसार, दिल्ली में तीन लाख की औसत पानी छोड़ा गया. ऐसे में यमुना फ्लड प्लेन    तक पानी जरूर आएगा. बाकी जगह नहीं पहुंचेगा. हम हर घंटे रिपोर्ट ले रहे हैं. पानी को यहां पहुंचने में 72  घंटे लगेंगे. सभी सारे गेट खुले हुए हैं. हमारी नजर स्थिति पर बनी है. उन्होंने बताया कि सरकार किसी भी   स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. जिला प्रशासन को सतर्क रहने का आदेश दिया जा चुका है.

Yamuna water level in Delhi Delhi Yamuna water level yamuna water level
Advertisment