/newsnation/media/media_files/2025/09/04/yamuna-bank-metro-station-2025-09-04-12-35-36.jpg)
Yamuna Bank Metro Station Photograph: (Social Media)
Delhi Metro News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसापास के इलाकों में झमाझम बारिश का दौर जारी है. पिछने तीन दिन से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने लोगों के सामने परेशानियों का पहाड़ खड़ा दिया है. दिल्ली में निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. खासकर यमुना के आसपास वाले इलाकों पानी भरने के कारण लोगों को ऊंचाई वाले स्थानों पर ले जाया जा रहा है. वहीं, बारिश और जलभराव के कारण दिल्ली का यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुई है. इस बीच दिल्ली मेट्रो को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने की वजह से यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है. इस वजह से आनंद विहार टर्मिनल और नोएडा आने वाले यात्रियों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है.
#WATCH | दिल्ली: यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में जलभराव हो गया है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 4, 2025
(वीडियो सिविल लाइन क्षेत्र से है।) pic.twitter.com/2B4RRaU5yW
आनंद विहार मेट्रो से जुड़ता है यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आनंद विहार मेट्रो स्टेशन की गिनती दिल्ली के बड़े रेलवे स्टेशनों में की जाती है. यहां से उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए ट्रेनें जाती हैं, ऐसे रोजाना बड़ी संख्या लोग आनंद विहार मेट्रो स्टेशन जाते हैं. क्योंकि आनंद विहार मेट्रो स्टेशन राजीव चौक-वैशाली सेक्शन पर पड़ता है. ऐसे में यहां से होकर जाने वाले यात्रियों के परेशानी उठानी पड़ सकती है. इसके अलावा यमुना बैंक से नोएडा के लिए भी ट्रेनें जाती हैं, जिसमें हजारों की संख्या में नौकरीपेशा लोग यात्रा करते हैं. बता दें कि यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन ब्लू लाइन पर पड़ता है, जिसकी वजह से यह बड़ा इंटरचेंज स्टेशन है. इस मेट्रो स्टेशन से गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद (यूपी के दो जिले) जुड़ते हैं. इसके अलाला यमुना बैंक मेट्रो से लक्ष्मी नगर, वाया आनंद विहार टर्मिनल वैशाली तक जाता है. आनंद विहार टर्मिनल रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड भी इस सेक्शन पर आता है.
Due to the escalating water levels of the Yamuna River, the approach road leading to Yamuna Bank Metro Station is currently inaccessible. The station is operational and interchange facility is available: DMRC pic.twitter.com/70oHKdTbDm
— ANI (@ANI) September 4, 2025
डीएमआरसी ने की एडवाइजरी जारी
वहीं, दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन यानी डीएमआरसी की तरफ से बताया गया कि यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन को आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है. ऐसा यमुना नदी में आए उफान के चलते किया गया है. क्योंकि यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन तक जाने वाले संपर्क मार्ग फिलहाल लोगों के योग्य नहीं है. डीएमआरसी का कहना है कि यात्रीगण अपनी यात्रा की प्लानिंग उसी हिसाब से करें और वैकल्पिक मार्गों पर विचार करें. हालांकि स्टेशन को इंटरचेंज के लिए खुला रखा गया है.