/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/01/brijbhushan-47.jpg)
बृजभूषण शरण सिंह( Photo Credit : File Photo)
Wrestlers Protest : भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष और सांसद बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ लगे यौन उत्पीड़न के आरोप को लेकर पहलवानों में आक्रोश व्याप्त है. महिला पहलवानों के प्रदर्शन पर बृज भूषण शरण सिंह ने कहा कि दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है. पहले इनकी (पहलवानों की) मांग कुछ और थी और बाद में मांग कुछ और हो गई. ये लगातार अपनी शर्तों को बदल रहे हैं. मैंने पहले दिन कहा था कि अगर एक भी प्रकरण मेरे ऊपर साबित हो जाएगा तो मैं फांसी पर लटक जाऊंगा. आज भी मैं अपने उसी बात पर कायम हूं. सभी से मेरा अनुरोध है कि आप पुलिस की जांच का इंतजार कीजिए.
आपको बता दें कि बृजभूषण शरण सिंह की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. देशभर में उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहा है. कई राजनीतिक पार्टियों ने भी पहलवानों का समर्थन किया है. इस बीच बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने उत्तर प्रदेश के गोंडा में मीडिया से कहा कि पुलिस की जांच में जो भी सामने आएगा, मुझे न्यायालय जो भी रास्ता दिखाएगा, मैं उस रास्ते पर चलूंगा. अगर एक भी आरोप साबित हो गया तो मैं फांसी पर लटक जाऊंगा.
दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है। पहले इनकी(पहलवानों की) मांग कुछ और थी और बाद में मांग कुछ और हो गई। ये लगातार अपनी शर्तों को बदल रहे हैं। मैंने पहले दिन कहा था कि अगर एक भी प्रकरण मेरे ऊपर साबित हो जाएगा तो मैं फांसी पर लटक जाऊंगा। मैं आज भी अपने उसी बात पर कायम हूं। मेरा… pic.twitter.com/yC7gZNt8bf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 1, 2023
यह भी पढ़ें : लॉन्ग-जंपर श्रीशंकर व्यस्त प्रतिस्पर्धी सीजन से पहले प्रदर्शन में सुधार करने के इच्छुक
आपको बता दें कि पिछले दिनों पहलवान दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन पर बैठे थे, लेकिन दिल्ली पुलिस ने नए संसद भवन के उद्घाटन के दिन उन लोगों को जंतर मंतर से हटा दिया. पहलवान जंतर मंतर से संसद तक मार्च निकालने वाले थे. इस पर दिल्ली पुलिस ने उनको रोका. इसके बाद दिल्ली पुलिस और पहलवानों के बीच धक्कमुक्की भी हुई थी. दिल्ली पुलिस ने सभी पहलवानों को हिरासत में ले लिया था. वहीं किसान भी पहलवानों के साथ में हैं.