/newsnation/media/post_attachments/images/2020/04/21/elizabeth-84.jpg)
महारानी ने लॉकडाउन के बीच सादगी से मनाया 94वां जन्मदिन( Photo Credit : फाइल फोटो)
ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ( britain queen elizabeth)ने मंगलवार को विंडसर कासल में अपना 94वां जन्मदिन निजी तौर पर सादगी से मनाया.कोरोना वायरस (coronavirus) लॉकडाउन (Lockdown) के मद्देनजर उन्होंने सभी तरह के सार्वजनिक कार्यक्रम को रद्द कर दिया था. बकिंघम पैलेस ने इस मौके पर सोशल मीडिया पर कुछ खास तस्वीरें और वीडियो जारी किये.
इस मौके पर महल के बागीचों में खेलती युवा राजकुमारी एलिजाबेथ का एक पुराना वीडियो भी साझा किया गया. बकिंघम पैलेस के जन्मदिन के संदेश में कहा गया, 'राष्ट्रमंडल की प्रमुख, सशस्त्रबलों की प्रमुख, 16 देशों की प्रमुख और ब्रिटिश इतिहास में सबसे लंबे समय तक गद्दी संभालने वाली. पत्नी, मां, दादी,परदादी.जन्मदिन मुबारक, महारानी.' महारानी अपने पति ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग के साथ बर्कशायर में विंडसर कासल में हैं। दोनों के विवाह को 72 साल हो चुके हैं.
Thank you for your messages today, on The Queen’s 94th birthday. 🎈🎉
🎥 In this private footage from @RCT, we see The Queen, then Princess Elizabeth, with her family, including her younger sister Princess Margaret. pic.twitter.com/T5IUS8MmQj
— The Royal Family (@RoyalFamily) April 21, 2020
इसे भी पढ़ें:अब इस देश में एक जून तक जारी रहेगा लॉकडाउन, COVID-19 के बढ़ते मामलों पर पीएम का फैसला
बता दें कि ब्रिटेन में भी कोरोना वायरस ने कोहराम मचा रखा है. यहां पर 129,044 कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, 17,337 लोगों की मौत हो चुकी है. पूरी दुनिया की बात करे तो कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,536,294 पहुंच गई है. वहीं 175,476 की मौत हो चुकी है.
Source : Bhasha