दिल्ली मेट्रो और बस में फ्री सफर पर महिलाओं ने किया विरोध, केजरीवाल की पकड़ी शर्ट

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल फ्री सफर के बारे में जनता से राय लेने साउथ दिल्ली पहुंचे, जनता ने जमकर किया विरोध

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल फ्री सफर के बारे में जनता से राय लेने साउथ दिल्ली पहुंचे, जनता ने जमकर किया विरोध

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
दिल्ली मेट्रो और बस में फ्री सफर पर महिलाओं ने किया विरोध, केजरीवाल की पकड़ी शर्ट

अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

2019 के लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को करारी हार मिली थी. आम आदमी पार्टी का खाता भी नहीं खुला. इससे चोट खाए अरविंद केजरीवाल ने अभी से आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2020 में होगा. लेकिन केजरीवाल सरकार अभी से एक्शन में दिख रही है. इसके लिए केजरीवाल सरकार ने मास्टर स्ट्रोक खेला है. आम आदमी पार्टी प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली मेट्रो और डीटीसी बसों में महिलाओं के लिए फ्री सफर का ऐलान किया है. इस योजना की घोषणा कुछ दिन पहले की गई थी. योजना का लाभ दो तीन महीने बाद मिलेगा.

Advertisment

महिलाओं ने केजरीवाल का किया विरोध

हालांकि, केजरीवाल सरकार की यह खासियत रही है कि किसी भी योजना को लागू करने के लिए जनता से राय लेती है. इस योजना को भी लागू करने के लिए केजरीवाव घर-घर जाकर लोगों से राय ले रहे हैं. पिछले दिनों मनीष सिसोदिया डीटीसी बसों में जाकर लोगों से राय पूछा था. इस दौरान अरविंद केजरीवाल साउथ दिल्ली के लोगों की स्थिति का जायजा लेने पहुंचे. लेकिन उन्हें बहुत ही भयावह स्थिति का सामना करना पड़ा. मुफ्त यात्रा के सवाल पर लोगों ने केजरीवाल का विरोध करना शुरू कर दिया. एक महिला ने केजरीवाल की शर्ट तक पकड़ ली.

बिजली, पानी के सवाल पर बुरे फंसे केजरीवाल

बिजली और पानी की कीमत में कमी का गुणगान करने वाले अरविंद केजरीवाल को इन्हीं दो मुद्दों पर विरोध का सामना करना पड़ा. हालांकि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द उनके इलाके में समस्या का समाधान किया जाएगा. अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं से पूछा कि फ्री मेट्रो में सफर करना सरकार की यह योजना महिलाओं के लिए फायदेमंद है या नहीं. इस पर महिलाओं ने अच्छी प्रतिक्रिया दी, लेकिन मालवीय नगर इलाके में ही एक महिला ने केजरीवाल की शर्ट पर हाथ डाल दिया.

HIGHLIGHTS

  • केजरीवाल की पकड़ी शर्ट
  • महिलाओं ने जमकर किया हंगामा
  • बिजली-पानी के सवाल पर बुरे फंसे केजरीवाल

Source : News Nation Bureau

arvind kejriwal delhi Manish Sisodia Delhi Metro DTC Bus Women Protest free delhi metro travelling
      
Advertisment