New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/27/concept-imageee-51.jpg)
प्रतिकात्मक फोटो (फोटो : ANI)
पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में सोमवार को एक युवती ने कथित रूप से एक अपार्टमेंट की छठी मंजिल से कूदकर जान दे दी. युवती की शादी पिछले महीने ही हुई थी. पुलिस उपायुक्त जसमीत सिंह ने बताया कि यह घटना दिन के लगभग दो बजे हुई. पड़ोसियों ने जब जोर की धमक सुनी तो जाकर देखा. युवती अंकिता सड़क पर खून से लथपथ पड़ी हुई थी. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
Advertisment
इसे भी पढ़ें: कमलनाथ सरकार का बड़ा फैसला, रेत खदानों की नीलामी अब खनिज निगम करेगा
अधिकारी ने बताया कि अंकिता की शादी पिछले महीने मुकेश पांडेय से हुई थी.
उन्होंने बताया कि इस मामले की एसडीएम जांच शुरू हो गई है. अंकिता के पति से पूछताछ की जा रही है.
सिंह ने कहा, 'कल अंकिता की अपने पति से तीखी बहस हुई थी.'
Source : IANS