दिल्ली के शालीमार बाग इलाके में बदमाशों ने एक कार पर फायरिंग कर दी। गोली लगने से प्रिया मेहरा नाम की महिला की मौत हो गई है। जिस वक्त बदमाशों ने कार पर फायरिंग की गाड़ी में प्रिया के साथ उसका पति और एक साल का बच्चा भी मौजूद था।
पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। अभी तक हत्या की वजहों का पता नहीं चला है। हालांकि पुलिस को लूट-पाट का विरोध करने पर वारदात को अंजाम देने का शक है।
Woman shot dead in her car in Delhi’s Shalimar Bagh. Police begin investigation
— ANI (@ANI) October 25, 2017
इस घटना ने फिर दिल्ली की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। देश की राजधानी में बदमाशों के हौसले आम लोगों के लिए चिंता का सबब है।
और पढ़ें: हार्दिक बोले, मेरी राहुल से मुलाकात नहीं हुई, जब मिलूंगा पूरा देश जानेगा
Woman shot dead in her car in Delhi’s Shalimar Bagh. Police begin investigation pic.twitter.com/allIRar0Cs
— ANI (@ANI) October 25, 2017
Source : News Nation Bureau