logo-image

दिल्ली एयरपोर्ट पर महिला फ्लाइट लेने के दौरान एंट्री गेट पर लेटी, VIDEO वायरल

दिल्ली एयरपोर्ट से आया एक दर्दनाक वीडियो जिसमें एक महिला फ्लाइट लेने के दौरान लास्ट एंट्री गेट पर फर्श पर लेट गई, परिवार के अनुसार फ्लाइट में जाने नहीं दिया गया - वीडियो हुआ वायरल - एयर इंडिया ने दी अपनी सफाई

Updated on: 11 May 2022, 07:04 PM

नई दिल्ली:

आईजीआई एयरपोर्ट पर फर्श पर लेटी ये महिला अपनी फ्लाइट को पकड़ने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट T3 के लास्ट एंट्री गेट पर जब पहुंची तो उसे फ्लाइट में जाने से रोक दिया गया और जाने नहीं दिया गया, परिवार के अनुसार महिला बीमार होकर वहीं फर्श पर लेट गई और करहाने लगी, उसके बेटे ने अपने बैग से पानी निकालने की कोशिश की लेकिन पानी था नहीं. लेकिन इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि पास में ही बैठे एयर इंडिया के कर्मचारी अपना काम कर रहे हैं जैसे वहां कुछ हुआ ही नहीं. ज़रा देखिए एक महिला ज़मीन पर लेट गई और एयर इंडिया के कर्मचारियों को जूं तक नहीं रेंग रही है. वीडियो में जो आवाज़ आ रही है जिसमें वीडियो बनाने वाला कह रहा है कि इनकी मां के साथ भी ऐसा होता तो पता चलता.आपको बता दें ये वीडियो 6 दिन पुराना है जिसमें एक महिला के साथ उसका बेटा और एक शख्स सफर में थे फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट T3 से सुबह के वक़्त थी लेकिन परिवार का आरोप है कि उन्हें फ्लाइट में जाने नहीं दिया गया वहीं रोक दिया गया

फ्लाइट AI 823 जिसका पीएनआर J84KT उसे एंट्री नहीं दी जाती. यानी एक ही परिवार के तीन लोग जिसमें एक महिला जो डायबिटिक भी थी उसे एंट्री पर रोक दिया जाता है.एयर इंडिया ने इस वीडियो पर अपनी सफाई देते हुए कहा है कि ये वीडियो मिसलीड करने के लिए वायरल किया जा रहा है. एयर इंडिया ने कहा कि इस वीडियो में महिला को जब एंट्री से रोका गया उसकी एक वजह थी. 10 मिनट पहले फ्लाइट गेट को बंद करना होता है जो एक ज़रूरी प्रक्रिया है चुकी फ्लाइट को टेक ऑफ करना होता है और रश टाइम में एक के बाद एक टेक ऑफ होते हैं जिसकी वजह से 10 मिनट पहले गेट को लॉक करना पड़ता है.

लेकिन महिला और उनका परिवार जब तक आया गेट लॉक किया जा चुका था जिसकी वजह से एंट्री नहीं दी जा सकी. एयर इंडिया का ये भी कहना है महिला जो फर्श पर लेट जाती है डॉक्टर और सीआईएसएफ के बुलाने और व्हील चेयर मंगाने पर उसे लेने से मना कर देती हैं और खुद खड़ी होकर चली जाती है. हालांकि इस मामले में डीजीसीए जांच की बात सामने नहीं आई है ये वीडियो विपुल भिमानी ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया गया था और इसे इंस्टाग्राम पर भी डाला गया. परिवार का इस मामले पर कहना है कि वो 30 मिनट पहले ही गेट पर थे , फ्लाइट खड़ी थी और हमें फ्लाइट में जाने से रोक दिया गया. इस मामले की जांच होने बाद सच सामने आएगा.