जामा मस्जिद इलाक़े में गेस्ट हाउस से बरामद हुआ युवती की लाश, आरोपी प्रेमी फ़रार

शनिवार को दिन के क़रीब एक बजे अल दानिश गेस्ट हाउस में एक युवा जोड़ा ने कमरा बुक करवाया था।

शनिवार को दिन के क़रीब एक बजे अल दानिश गेस्ट हाउस में एक युवा जोड़ा ने कमरा बुक करवाया था।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
जामा मस्जिद इलाक़े में गेस्ट हाउस से बरामद हुआ युवती की लाश, आरोपी प्रेमी फ़रार

गेस्ट हाउस से बरामद हुआ युवती की लाश

दिल्ली के जामा मस्जिद इलाक़े में एक गेस्ट हाउस से एक 22 साल की युवती की लाश बरामद हुई है। बताया जा रहा है कि युवती के प्रेमी ने इस घटना को अंजाम दिया है। प्रेमी घटना के बाद से ही फ़रार है।

Advertisment

दरअसल शनिवार को दिन के क़रीब एक बजे अल दानिश गेस्ट हाउस में एक युवा जोड़ा ने कमरा बुक करवाया था। कमरा लेते वक़्त जो परिचय पत्र जमा करवाया गया था उसके अनुसार 25 साल के इस युवक का नाम एडम है और हरियाणा का रहने वाला है। जबकी लड़की के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया था कि उसका नाम शबनम है।

पुलिस ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि रूम लेने के थोड़ी देर बाद ही युवक कमरे से भाग गया था। कुछ देर बाद जब रूम स्टाफ़ ने दरवाज़ा खटखटाया तो अंदर से कोई आवाज़ नहीं मिली। बाद में पुलिस को इस बात की जानकारी दी गयी। पुलिस ने मौके पर पहुंचते हुए कमरे से लड़की की लाश बरामद की।

पुलिस को शक है कि प्रेमी ने ही इस लड़की की हत्या की और फ़रार हो गया।

Source : News Nation Bureau

Jama Masjid Woman found murdered at guest house Old Delhi guest house
      
Advertisment