
फाइल फोटो
गुरुग्राम से सटे मानेसर में गैंगरेप का मामला सामने आया है। तीन युवकों ने कथित तौर पर महिला के साथ गैंगरेप किया। दुखद बात यह है कि आरोपियों ने महिला की 9 महीने की बच्ची को ऑटो से बाहर फेंक दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक, ऑटो में बैठे दो युवकों ने पहले महिला के साथ अभद्रता की। उन्होंने महिला को छूने की कोशिश की, विरोध करने पर ऑटो को सुनसान जगह ले गए। यहां ड्राइवर समेत उसके तीन दोस्तों ने पीड़िता के साथ गैंगरेप किया।
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में किसानों का आंदोलन जारी, मुंबई में बिगड़े हालात
बच्ची की मौके पर हुई मौत
एसएचओ मानेसर ने बताया कि चोट लगने की वजह से बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले में आईपीसी की धारा 302 और 376D के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस ने दर्ज किया केस
23 साल की पीड़िता मंगलवार को गुरुग्राम पुलिस स्टेशन पहुंची और गैंगरेप का केस दर्ज कराया। महिला पहले ही कोर्ट में अपना बयान दर्ज करा चुकी है। फिलहाल आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस जांच में जुट गई है।
(चैंपियंस ट्रॉफी की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
Source : News Nation Bureau