/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/09/coldwave-72-5-64.jpg)
दिल्ली में शीत लहर का कहर जोरों पर हैं.
दिल्ली में शीत लहर का कहर जोरों पर हैं. पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी की मार मैदानी इलाकों में साफ दिखाई दे रही है. राजधानी दिल्ली में जगह-जगह लोग खुद को गर्म रखने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. हाड़ कपा देने वाली सर्दी में लोग सड़क किनारे ग्रुप में बैठकर आग जलाकर खुद को गर्म रखने की कोशिश करते देखे जा सकते हैं. रैन बसेरों में भी इन दिनों बड़ी मात्रा में लोग ठंड से बचने के लिए पनाह लेते दिख रहे हैं.
यह भी पढ़ें- ट्रेन 18 ट्रायल में ही हो गई 30 मिनट लेट, 6 घंटे 53 मिनट में दिल्ली से पहुंची प्रयागराज
वहीं कोहरे के कारण रेल यातायात पर गहरा असर देखने को मिल रहा है. कोहरे से ट्रेनों की लेट-लतीफी के कारण स्टेशनों पर यात्रियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. मीडिया एजेंसी एनआई के अनुसार दिल्ली आने वाली लगभग 9 ट्रेनें लेट चल रही हैं.
Source : News Nation Bureau