logo-image

दिल्ली में मौसम का अब तक का सबसे कम तापमान दर्ज, छा सकता है धुंध और कोहरा

राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार सुबह काफी ठंड रही और यहां तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया जो मौसम के औसत से चार डिग्री नीचे है. यह इस मौसम का अब तक का सबसे कम तापमान है.

Updated on: 26 Dec 2018, 12:55 PM

नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार सुबह काफी ठंड रही और यहां तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया जो मौसम के औसत से चार डिग्री नीचे है. यह इस मौसम का अब तक का सबसे कम तापमान है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने कहा, 'शहर के अधिकांश हिस्सों में हल्के से मध्यम कोहरा छाया रहा. कुछ स्थानों पर घने कोहरे के कारण ²श्यता का स्तर कम रहा.'

आसमान साफ रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है. शाम को धुंध और कोहरा छा सकता है. सुबह 8.30 बजे आद्र्रता 97 फीसदी दर्ज की गई.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, प्रदूषण से थोड़ी राहत मिली है और इसका स्तर 'गंभीर' से 'बहुत खराब' श्रेणी पर आ गया है.

और पढ़ें: अभी जारी रहेगा शीतलहर का प्रकोप, 31 दिसंबर को पड़ेगी हड्डियां कंपकंपा देने वाली ठंड

सुबह प्रमुख वायु प्रदूषक कणिका तत्व (पीएम) 2.5 और पीएम10 के साथ दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 398 रहा.

अधिकतम तापमान करीब 20 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

वहीं, मंगलवार को अधिकतम तापमान औसत से एक डिग्री ऊपर 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ जबकि न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ जो औसत से दो डिग्री कम है.