दिल्ली में सर्दी ने तोड़ा रिकॉर्ड, उत्तर भारत में शीत लहर

उत्तरी भारत के ज्यादातर हिस्सों में औसत न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे रिकॉर्ड किया गया. तापमान में गिरावट के साथ कंपाने वाली सर्दी का प्रकोप बढ़ रहा है.

उत्तरी भारत के ज्यादातर हिस्सों में औसत न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे रिकॉर्ड किया गया. तापमान में गिरावट के साथ कंपाने वाली सर्दी का प्रकोप बढ़ रहा है.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Cold wave in North India

दिल्ली में सर्दी ने तोड़ा रिकॉर्ड( Photo Credit : @ANI)

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तापमान बर्फबारी के लिए मशहूर शिमला से भी कम दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, 7000 फीट की ऊंचाई पर स्थित शिमला में तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस तो चंडीगढ़ में 4.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। वहीं अमृतसर लुधियान, करनाल और हिसार में क्रमश: 0.6 डिग्री सेल्सियस, 2.8 डिग्री सेल्सियस, 2.3 डिग्री सेल्सियस, 2.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जबकि दिल्ली में न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जोकि शिमला से 0.5 डिग्री सेल्सियस कम है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : भोपाल में 'फिट इंडिया' के तहत आज सायक्लोथॉन का आयोजन

उत्तर भारत के अधिकतर शहर शीत लहर की चपेट में हैं. दिल्ली-एनसीआर में 4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान ने सर्दी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मौसम विभाग के अनुसार मैदानी राज्यों में ठंड जो सितम ढा रही है, उसकी मुख्य वजह पहाड़ों पर भारी बर्फबारी है. उत्तरी भारत के ज्यादातर हिस्सों में औसत न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे रिकॉर्ड किया गया. तापमान में गिरावट के साथ कंपाने वाली सर्दी का प्रकोप बढ़ रहा है. 

यह भी पढ़ें : गोदाम से 1 करोड़ रुपये के 78 स्मार्टफोन चोरी, 2 गिरफ्तार

दिल्ली के आनंद विहार इलाके में ठंड से खुद को बचाने के लिए लोग आग के पास बैठे देखे गए. एक स्थानीय व्यक्ति सुरेश कहते हैं, मैं एक सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करता हूं इसलिए मुझे पूरी रात रहना पड़ता है. यहां बहुत ठंड है, हम किसी तरह खुद को गर्म रखने का प्रबंधन करते हैं.

Source : News Nation Bureau

minimum temperature COLD in Delhi Delhi Winter Season उत्तर भारत में शीत लहर Cold wave in North India दिल्ली में सर्दी भारतीय मौसम विज्ञान विभाग Winter Season Delhi Cold North India Cold Wave
Advertisment