Ayushman Bharat Health Scheme : दिल्ली की सत्ता में आने के बाद बीजेपी जनता से किए अपने वादों को पूरा करने में जुटी है. महिलाओं को ₹2500 देने वाली महिला समृद्धि योजना को कैबिनेट से मंजूरी भी मिल चुकी तो वहीं अब आयुष्मान भारत योजना को लेकर बड़ा अपडेट आया है. दिल्ली के लोगों को जल्द आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ मिलने लगेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली सरकार 18 मार्च को योजना को लागू करने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने के लिए पूरी तरह तैयार है. इसके साथ ही दिल्ली स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करने वाला 35वां राज्य या केंद्र शासित प्रदेश बन जाएगा.
यह खबर भी पढ़ें- Maiya Samman Yojana : मैया सम्मान योजना में नया अपडेट, लिस्ट से कट गया इनका नाम!
पश्चिम बंगाल ने नहीं लागू की आयुष्मान भारत योजना
पश्चिम बंगाल एकमात्र ऐसा राज्य रहेगा, जिसने इस योजना को लागू नहीं किया. जानकारी के मुताबिक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा की मौजूदगी में 18 मार्च को समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जाएंगे और पांच परिवारों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का कार्ड दिया जाएगा, जिसमें वे इस योजना के लाभार्थी बन जाएंगे. इस योजना को लागू करना दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीजेपी के प्रमुख वादों में से एक था. पिछली आम आदमी पार्टी सरकार ने दिल्ली में अपनी स्वयं की योजना चला रखी थी और आयुष्मान भारत को लागू करने से इंकार कर दिया था. बता दें कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को मिलता है.
यह खबर भी पढ़ें- Vande Bharat : होली पर यात्रियों को रेलवे का तोहफा- अब वंदे भारत में मिलेंगे चिप्स-बिस्किट और कोल्ड ड्रिंक
योजना में मिली है 5 लाख तक के फ्री इलाज की सुविधा
इसमें 5 लाख का हेल्थ कवर मिलता है. 55 करोड़ लोग इसका लाभ उठा रहे हैं. 29 अक्टूबर 2024 को केंद्र सरकार ने 70 वर्ष और इससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को हर साल 5 लाख के मुफ्त इलाज के लिए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का विस्तार किया था. इधर, दिल्ली वालों को उज्जवला योजना के तहत मुफ्त सिलेंडर मिलेंगे या नहीं यह बहुत बड़ा सवाल बन गया है. बीजेपी ने दिल्ली में चुनाव से पहले होली व दिवाली पर लोगों को फ्री गैस सिलेंडर देने का वादा किया था. बीजेपी के इस वादे को लेकर आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के आईटीओ पर विरोध प्रदर्शन भी किया था.