एक तरफ दिल्ली सरकार के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया कह रहे हैं कि राजीव गांधी के बारे में हमारा कोई ऐसा विचार नहीं है कि उनसे भारत रत्न वापस लिया जाए. वहीं दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने उस समय की पूरी कार्यवाही का वीडियो टिवटर और फेसबुक पर पोस्ट कर दिया है. वीडियो में दिख रहा है कि विधायक जनरैल सिंह प्रस्ताव को पेश कर रहे हैं और पूरा सदन उस प्रस्ताव का अनुमोदन कर रहा है. विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास भी वीडियो में यह कहते देखे जा रहे हैं कि मैं चाहूंगा कि पूरा सदन इस प्रस्ताव का अनुमोदन करे. वीडियो के अंत में गोयल प्रस्ताव पास कहते सुने और देखे जा सकते हैं. देखिए वीडियो में क्या हो रहा है:
दिल्ली के विधायक जरनैल सिंह ने विधानसभा में प्रस्ताव रखते हुए कहा, यह सदन यह भी संकल्प करता है कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार को 1984 के जनजातीय परिवारों को न्याय दिलाने के लिए लड़ाई जारी रखना चाहिए. साथ ही यह सदन संकल्प करता है कि सिख कत्लेआम 1984 को उचित साबित करने वाले तत्कालीन प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी, जिन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया. केंद्र सरकार को राजीव गांधी को दिया गया भारत रत्न का अवार्ड वापस लेने की कार्रवाई करनी चाहिए. इस पर विधानसभाघ्यक्ष रामनिवास गोयल ने कहा, जरनैल सिंह द्वारा इस चर्चा से संबंधित संकल्प इस सदन के सामने है. यह बड़ा गंभीर मुद्दा है. समाज के जख्मों को जिस तरह से दिए गए, वो बहुत पीड़त लोग हैं. मैं चाहूंगा कि सभी सदस्य खड़े होकर इस प्रस्ताव का अनुमोदन करें. प्रस्ताव पारित हुआ.
Source : News Nation Bureau