लाल किले से सोने का कलश चुराने वाला गिरफ्तार, हापुड़ में ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किला परिसर से 1 करोड़ रुपये के कीमती सोने के कलश की चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने इस मामले में मुख्य आरोपी भूषण वर्मा को उत्तर प्रदेश के हापुड़ से गिरफ्तार कर लिया है.

दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किला परिसर से 1 करोड़ रुपये के कीमती सोने के कलश की चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने इस मामले में मुख्य आरोपी भूषण वर्मा को उत्तर प्रदेश के हापुड़ से गिरफ्तार कर लिया है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Golden URN Stolen at red fort

दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किला परिसर से 1 करोड़ रुपये के कीमती सोने के कलश की चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने इस मामले में मुख्य आरोपी भूषण वर्मा को उत्तर प्रदेश के हापुड़ से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को यह गिरफ्तारी CCTV फुटेज के आधार पर संभव हुई, जिसमें आरोपी कलश को झोले में छिपाकर ले जाता हुआ साफ दिखाई दे रहा था.

आरोपी ने किया खुलासा,  तीन कलश हुए चोरी

Advertisment

पूछताछ के दौरान आरोपी भूषण वर्मा ने एक और चौंकाने वाला खुलासा किया है. भूषण ने बताया कि चोरी सिर्फ एक कलश की नहीं हुई बल्कि  तीन कलश चोरी किए गए हैं. पुलिस ने अब तक एक कलश बरामद कर लिया है, जबकि बाकी दो की तलाश में तेजी से छापेमारी की जा रही है. पुलिस को शक है कि दो अन्य आरोपी भी इस वारदात में शामिल हैं, जिनकी पहचान कर ली गई है. 

कितना कीमती था यह कलश?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चोरी हुआ कलश 760 ग्राम शुद्ध सोने से बना था. इसके अलावा इसमें 150 ग्राम के हीरे, माणिक्य और पन्ना जड़े हुए थे.  इस कीमती कलश को जैन धर्म के धार्मिक अनुष्ठान के दौरान विश्व शांति के प्रतीक के रूप में स्थापित किया गया था. कार्यक्रम में देशभर से श्रद्धालु शामिल हो रहे थे. 

अफरातफरी में दिया वारदात को अंजाम

बता दें कि यह घटना उस वक्त हुई जब लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. उनके स्वागत और सुरक्षा व्यवस्था के कारण स्थल पर अफरातफरी मच गई थी. इसी बीच आरोपी ने मौके का फायदा उठाया और धोती-कुर्ता पहनकर खुद को श्रद्धालु बताकर वहां मौजूद लोगों में घुल-मिल गया. लोगों को शक न हो इसलिए उसने धार्मिक पोशाक पहन रखी थी. भीड़ का फायदा उठाकर उसने कलश को झोले में रखकर वहां से निकल भागा. 

यह भी पढ़ें - लाल किला परिसर से कीमती कलश चोरी, पुलिस जांच में जुटी

Gold urn stolen Gold urn stolen at red fort red-fort Delhi News
Advertisment