सीएम रेखा गुप्ता पर हमला करने वाले को दिल्ली जाने का किसने दिया आदेश, जानें पूछताछ में किसका लिया नाम

राजेश खिमजी बिना टिकट ट्रेन में चढ़कर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचा. वहां उसने एक अजनबी से मुख्यमंत्री के घर का पता पूछा और फिर मेट्रो से निकल पड़ा. पूछताछ में राजेश ने बताया कि आखिर उसे दिल्ली जाने का आदेश किसने दिया.

राजेश खिमजी बिना टिकट ट्रेन में चढ़कर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचा. वहां उसने एक अजनबी से मुख्यमंत्री के घर का पता पूछा और फिर मेट्रो से निकल पड़ा. पूछताछ में राजेश ने बताया कि आखिर उसे दिल्ली जाने का आदेश किसने दिया.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Delhi cm rekha gupta attack case

Delhi CM Rekha Gupta Attack Case:दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हुए हमले के आरोपी राजेश खिमजी को कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने रिमांड पर लिया है. पांच दिन की रिमांड पर भेजे जाने के साथ ही पुलिस लगातार राजेश से पूछताछ भी कर रही है. खास बात यह है कि इस दौरान राजेश ने कई अहम बातों का खुलासा भी किया है.  गहन पूछताछ के दौरान पुलिस को आरोपी राजेश की मानसिक स्थिति सामान्य नहीं लगी. हालांकि इसको लेकर अभी आधिकारिक तौर पर कुछ कहा नहीं गया है वहीं पूछताछ में उसने जो बातें बताईं, वे बेहद चौंकाने वाली और असामान्य हैं. 

किसने दिया राजेश को दिल्ली जाने का आदेश ?

Advertisment

राजेश ने पुलिसिया पूछताछ में बताया कि वह शिव मंदिर बनाकर पूजा करता है.  उसकी मान्यता है कि उसे एक दिन शिवलिंग में भगवान शिव के भैरव रूप के दर्शन हुए और उसी स्वरूप में एक कुत्ते ने उससे संपर्क किया. आरोपी के अनुसार उस कुत्ते ने उसे आदेश दिया कि वह दिल्ली जाकर अपनी बात कहे. इस रहस्यमयी अनुभव के बाद राजेश ने गुजरात से दिल्ली की ओर रुख किया. 

बिना टिकट सफर और मेट्रो की गलती

राजेश खिमजी बिना टिकट ट्रेन में चढ़कर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचा. वहां उसने एक अजनबी से मुख्यमंत्री के घर का पता पूछा और फिर मेट्रो से निकल पड़ा. लेकिन वह गलत मेट्रो स्टेशन पर उतर गया, जिसके बाद राहगीरों से पूछकर रिक्शा से मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के निजी आवास तक पहुंचा. उसने रिक्शा वाले को 50 रुपये भुगतान भी किया. 

‘कुत्तों को बाहर न करने की अपील की थी’

राजेश ने पुलिस को बताया कि वह मुख्यमंत्री से दिल्ली से कुत्तों को बाहर न निकालने की अपील करने गया था. उसका दावा है कि जब मुख्यमंत्री ने उसकी बात को अनसुना कर दिया, तो उसे गुस्सा आया और उसने हमला कर दिया. उसने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री से बात करके वह उसी शाम की ट्रेन से गुजरात लौटने वाला था. 

अयोध्या में भी कर चुका है हंगामा

जांच में सामने आया है कि राजेश खिमजी इस वर्ष मई में अयोध्या भी गया था, जहां उसने किसी मुद्दे पर धरना देना शुरू कर दिया. उसकी इस हरकत के कारण वहां तैनात सुरक्षा गार्डों ने उसकी पिटाई की थी. इससे पहले भी वह कई बार असामान्य व्यवहार के चलते चर्चा में रह चुका है.

मानसिक स्थिति पर उठे सवाल

राजेश खिमजी की गतिविधियों और बयानों से पुलिस को उसकी मानसिक स्थिति पर संदेह है. फिलहाल वह पुलिस रिमांड में है और उससे गहराई से पूछताछ की जा रही है. इस पूरे मामले ने राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी चुनौतियों पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं. 

यह भी पढ़ें - गुजरात के शख्स ने सीएम रेखा गुप्ता पर क्यों किया हमला, मां ने खोला राज

delhi-police Delhi cm house Delhi CM Rekha Gupta Rekha Gupta Attacked Rajesh Bhai Khimji
Advertisment