दिल्ली के समयपुर बादली इलाके से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां प्रेमिका ने प्रेमी से फोन दिलाने की जिद की तो प्रेमी ने उसकी जान ले ली. इतना ही नहीं गर्लफ्रेंड की हत्या कर प्रेमी फरार हो गया. घटना का खुलासा तब हुआ, जब पुलिस को सूचना मिली कि रेलवे ट्रैक पर एक युवती की लाश पड़ी हुई है.
गर्लफ्रेंड ने मांगा फोन तो प्रेमी ने ले ली जान
दरअसल, 17 वर्षीय युवती 3 सितंबर को घर से बाजार के लिए निकली थी, लेकिन वह लौटकर घर नहीं आई. बेटी जब देर रात तक घर नहीं लौटी तो परिजन परेशान हो गए. पहले तो उन्होंने 1-2 दिन तक अपनी बेटी की तलाशी की, लेकिन जब वह नहीं मिली तो परिजनों ने पुलिस में अपहरण की शिकायत दर्ज कराई. इस बीच 5 सितंबर को पुलिस को एक कॉल आया कि समयपुर बादली रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक के किनारे एक शव पड़ा हुआ है.
यह भी पढ़ें- UP में भेड़िए और सियार के बाद बाघ की एंट्री, अब तक चार लोगों का कर चुका है शिकार
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव के पास से ही एक पहचान पत्र मिला, जिससे युवती की पहचान की गई. जिसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की और इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया. सीसीटीवी फुटेजे के आधार पर पुलिस ने आरोपी प्रेमी जुबेर को गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद सख्ती से पूछताछ शुरू की. इस दौरान जुबेर ने यह कबूल किया कि वह दो साल से युवती को डेट कर रहा था और वह अकसर पैसे मांगा करती थी. फिर से वह फोन दिलाने की जिद कर रही थी और इसे लेकर हम दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया.
आरोपी प्रेमी ने जुर्म किया कबूल
गुस्से में आकर मैंने उसका गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. प्लानिंग के तहत तीन सितंबर को युवती को रेलवे ट्रैक पर बुलाया और वहीं उसका गला घोंट दिया. आरोपी के जुर्म कबूलने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट चुकी है. वहीं, परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. इस घटना ने झकझोर कर रख दिया है. यह घटना निश्चित रूप से काफी चिंताजनक है. आरोपी जुबेर पर हत्या के आरोप में मामला दर्ज कर लिया गया है.