Electricity Bill in Delhi News: बीजेपी सरकार ने दिल्ली में अपनी सरकार बनाते ही ताबड़तोड़ फैसले लेने शुरू कर दिए हैं. कैबिनेट की पहली ही बैठक में हेल्थ से जुड़ी आयुष्मान योजना को मंजूरी दी गई तो दिल्ली की जनता को यह भरोसा हो गया कि बीजेपी ने जो वादे किए हैं, वह भी धीरे-धीरे पूरे हो जाएंगे. इनमें से एक बड़ा वादा बिजली बिलों को लेकर था.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली सरकार ने तय किया है कि अब दिल्ली में सस्ती बिजली दी जाएगी जिसके लिए कदम भी उठा लिए गए हैं. अगर सब कुछ प्लान के अनुसार हुआ तो बिजली के बिल आधे हो सकते हैं. दिसंबर 2014 में दिल्ली इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन (DERC) ने एक ऐसा काम किया है जिससे बिजली बिल आधा होने वाला है. बिजली की नई रेट्स मार्च से लागू होंगी. दरअसल, पावर परचेज एडजस्टमेंट चार्ज (पीपीएसी) कम करने से यह बदलाव आ रहा है.
सस्ती बिजली का ऐसे होगा फायदा
दरअसल, वित्तीय वर्ष 2024 के दूसरे क्वॉर्टर में डीईआरसी ने पीपीएसी चार्ज में 8.75 फीसद की बढ़ोतरी की थी जिससे बिजली के बिल एकदम से ज्यादा आने लगे. बिजली सप्लाई करने वाली कंपनियों को इससे जमकर फायदा हुआ और तीसरे तीसरे क्वॉर्टर में भी पीपीएसी बढ़ाने की मांग करने लगी थीं. अगर ऐसा हो जाता है तो बिजली के बिल की गाज और ज्यादा गिरने वाली थी लेकिन चुनावों को देखते हुए यह फैसला शायद नहीं लिया गया बल्कि इस चार्ज को और कम कर दिया गया.
इस महीने से आ सकते हैं कम बिजली के बिल
अब इस मामले में फैक्ट यह है कि दूसरे क्वॉर्टर में पीपीएसी की बढ़ी हुई दरें 20 दिसंबर तक लागू थीं तो वहीं तीसरा क्वार्टर 21 दिसंबर से 20 मार्च 2025 तक है. अब इससे अगले क्वार्टर में बिजली का बिल कम होकर आएगा तो उम्मीद है कि 20 मार्च के बाद जो बिल आएंगे, वह कम होकर ही आएंगे. इस बदलाव से कंजूमर को हर महीने 116 रुपये से लेकर 770 रुपये तक की बचत हो सकती है. इस वजह से कई बिजली उपभोक्ताओं का बिजली बिल तो आधा हो सकता है. वहीं, इसके बाद बीजेपी के उस चुनावी वादे की बात हो सकती है जिसमें दिल्ली के लोगों को 300 यूनिट फ्री बिजली देने की बात कही गई है.
ये भी पढ़ें: Relief Electricity Bill : बिजली बिल का झंझट हुआ खत्म, सरकार ने किया ये बड़ा ऐलान!