दिल्ली की नई सीएम रेखा गुप्ता की कितनी है नेटवर्थ, नहीं है अपनी कार, शेयर में किया इनवेस्ट

Delhi CM Rekha Gupta Net Worth: दिल्ली में नए सीएम का ऐलान हो गया. भाजपा ने रेखा गुप्ता के नाम पर मुहर लगाई है. आइए जानते हैं उनकी कुल संपत्ति कितनी है.   

author-image
Mohit Saxena
New Update
rekha gupta

rekha gupta (social media)

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद से बीते 11 दिनों से सीएम के नाम को लेकर मंथन चल रहा था. बुधवार को भाजपा ने सीएम चेहरे का ऐलान कर दिया है. रेखा गुप्ता दिल्ली की अगली सीएम होंगी. 20 फरवरी को वे दिल्ली के रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण करेंगी. 26 साल बाद भाजपा का नेता दिल्ली का सीएम बनने वाला है. इस बीच राजनीतिक गलियारों में कई नेताओं के सीएम बनने की अटकलें लगाई जा रही  थीं. इन नामों में सबसे बड़ा दावा रेखा गुप्ता के नाम पर किया गया था. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो रेखा गुप्ता के नाम पर संघ की ओर से मंजूरी मिल चुकी थी. आइए जानते हैं उनकी नेटवर्थ क्या है. 

Advertisment

कुल संपत्ति 5.3 करोड़ रुपये

2025 में दिल्ली विधानसभा में दायर हलफनामे के अनुसार, रेखा गुप्ता की कुल संपत्ति 5.3 करोड़ रुपये है. इसमें देनदारियां 12 करोड़ रुपये है. उनकी आय वकालात के पेशे से आती है. रेखा गुप्ता के पास 1,48000 नकद मौजूद है. भाजपा नेता के अकाउंट में 2244242 रुपये जमा हैं. रेखा गुप्ता ने शेयर में भी निवेश किया है. केशव सहकारी बैंक लिमिटेड के 200 और हिंदुस्तान समाचार लिमिटेड में 100 शेयर हैं.   

भाजपा नेता ने एनएसएस और पोस्टल सेविंग्स में किसी तरह का इंवेस्ट नहीं किया है. रेखा गुप्ता और उनके पति के पास 5368323 रुपये का लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी भी हैं. रेखा गुप्ता के पास कार नहीं है. उनके पति के नाम पर एक मारुति कार है. इसकी कीमत 433500 रुपये है. 

रेखा गुप्ता के पास 1800000 के आभूषण हैं. रेखा गुप्ता की अचल संपत्ति में दिल्ली के रोहणी में एक घर है. इसकी कीमत करीब 30 लाख रुपये है. इसके अलावा शालीमार बाग में भी एक घर मौजूद है. इसकी कीमत 2 करोड़ रुपये से ज्यादा है.  

कौन हैं रेखा गुप्ता  

दिल्ली की शालीमार बाग विधानसभा सीट से रेखा गुप्ता विधायक हैं. इस समय वे दिल्ली भाजपा की महासचिव और भाजपा के महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं. उनकी उम्र 50 वर्ष है. रेखा का जन्म हरियाणा के जींद जिले के नंदगढ़ गांव में 1974 में हुआ. उनके पिता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में अफसर थे. 1976 में रेखा का परिवार दिल्ली में शिफ्ट हुआ था. उनकी पूरी शिक्षा राजधानी में हुई.  

delhi cm net worth Rekha Gupta
      
Advertisment