/newsnation/media/media_files/2025/12/27/police-2025-12-27-17-04-15.jpg)
delhi police
नए साल के जश्न से पहले दिल्ली पुलिस ने “ऑपरेशन आघात” के तहत बड़ी कार्रवाई की है. इस दौरान पुलिस ने 150 से अधिक अपराधियों को गिरफ्तार किया. यह ऑपरेशन राजधानी में नए साल के पहले अपराध को कम करने और कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाने को लेकर चलाया गया. पुलिस के अनुसार, इस ऑपरेशन में अलग-अलग इलाकों में बड़े स्तर पर जांच और पूछताछ का सिलसिला चलाया. कई जगहों पर संदिग्ध की पहचान हुई. उनसे पूछताछ हो रही है.
इस अभियान में पुलिस की टीमों ने 1,000 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की. वहीं किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधि को रोकने को लेकर एहतियात के तौर कुछ लोगों की पहचान की गई है. उन्हें जांच के लिए हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने बताया कि इस कार्रवाई का लक्ष्य संगठित अपराध, अवैध कारोबार और सड़क पर होने वाले अपराधों पर सख्त रोक लगाना है.
ऑपरेशन में बरामद हुई जीचें
ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध सामान बरामद किए. इसमें 21 देसी पिस्तौल, 20 जिंदा कारतूस और 27 चाकू को शामिल किया है. इसके अलावा 12,258 क्वार्टर अवैध शराब और करीब 6 किलो गांजा को जब्त किया है. जुए से जुड़ी गतिविधियों में शामिल लोगों से पुलिस ने 2 लाख 30 हजार 990 रुपये नकद बरामद किए. इसके साथ ही 310 मोबाइल फोन भी सामने आए हैं. चोरी, लूट या गुम होने की शिकायतों से यह मामले जुड़े थे. इस कार्रवाई में 231 दोपहिया वाहन और एक चार पहिया वाहनों को जब्त किया गया है.
1,306 लोगों को हिरासत में लिया
पुलिस की यह कार्रवाई एहतियाती तौर पर शांति बनाए रखने के लिए है. इस तरह से किसी भी संभावित अपराध को रोकने के लिए पुलिस ने 1,306 लोगों को हिरासत में लिया. साउथ-ईस्ट दिल्ली के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस हेमंत तिवारी का कहना है कि इस ऑपरेशन का लक्ष्य जनता की सुरक्षा को बेहतर करना है. इस तरह से अपराध को काबू में लाना है. दिल्ली पुलिस का कहना है कि इस तरह से विशेष अभियान आने वोले सप्ताह में भी जारी रहने वाला है. इस तरह से इलाके में कानून-व्यवस्था को मजबूत करना है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us