क्या है केजरीवाल की हैप्पीनेस क्लास, जिसका दौरा करेंगी डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया, जानें यहां

अपनी यात्रा के दूसरे दिन मंगलवार को राष्ट्रपति ट्रंप की पत्नी मेलानिया दिल्ली सरकार के एक स्कूल का दौरा करेंगी.

अपनी यात्रा के दूसरे दिन मंगलवार को राष्ट्रपति ट्रंप की पत्नी मेलानिया दिल्ली सरकार के एक स्कूल का दौरा करेंगी.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
क्या है केजरीवाल की हैप्पीनेस क्लास, जिसका दौरा करेंगी डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया, जानें यहां

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया( Photo Credit : News State)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया और बेटी इवांका ट्रंप के साथ सोमवार को भारत पहुंचे हैं. अपनी यात्रा के दूसरे दिन मंगलवार को राष्ट्रपति ट्रंप की पत्नी मेलानिया दिल्ली सरकार के एक स्कूल का दौरा करेंगी. तकरीबन एक घंटे तक इस स्कूल में रहने के दौरान वह आम आदमी पार्टी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हैप्पीनेस क्लास (Happiness Class) के बारे में विस्तार से जानेंगीं. दरअसल, दिल्ली सरकार के स्कूलों में करीब डेढ़ साल पहले हैप्पीनेस करिकुलम शुरू किया गया था.

Advertisment

इसके तहत बच्चों को प्रतिदिन एक क्लास दी जाती है. इसका बच्चों पर सकारात्मक असर पड़ रहा है. इस क्लास की चर्चा अब विदेश में भी हो रही है. दुनिया के सबसे प्रभावशाली व्यक्ति अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप दिल्ली सरकार के स्कूल में इसी क्लास को देखने आ रही हैं. इसे लेकर यह क्लास चर्चा में है. इसे शुरू कराने का श्रेय दिल्ली के उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को जाता है. आइये जानते हैं आखिर क्या है हैप्पीनेस क्लास, जिसके बारे में मिलानिया ट्रंप जानना चाहती हैं.

45 मिनट की होती है हैप्पीनेस क्लास 

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में चलने वाली हैप्पीनेस क्लास 45 मिनट की होती है. स्कूल दिवस में यह प्रतिदिन होती है. इसमें नर्सरी से लेकर कक्षा आठ तक के बच्चे शामिल होते हैं. बच्चों को सबसे पहले ध्यान कराया जाता है. किसी तरह की कोई धार्मिक प्रार्थना नहीं होती है. कोई मंत्र नहीं होता है, कोई देवी-देवताओं की पूजा नहीं होती है. केवल अपनी सांसों पर ध्यान दिया जाता है. अपने मन पर ध्यान दिया जाता है. अपने विचारों पर ध्यान दिया जाता है. यह भारत की बहुत पुरानी संस्कृति है.

यह भी पढ़ें- TV पर क्राइम पेट्रोल देखकर रची अपनी मां को मारने की साजिश, बोरे में भरकर नाले में फेंका

अब पैरेंट्स से नहीं झगड़ते बच्चे

दिल्ली सरकार के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की मानें तो हैप्पीनेस करिकुलम के बहुत ही सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं. इसमें तीन चीजें निकल कर सामने आई हैं. पहला हम बच्चों को मेडिटेशन कराते हैं. उसका असर यह हुआ है कि बच्चों का पढ़ाई पर फोकस बढ़ गया है. बच्चे जब पढ़ते हैं तो उनका ध्यान इधर- उधर नहीं भटकता है. बच्चा शांत होकर स्कूल में बैठता है. शांत होकर अपनी पढ़ाई करता है. दूसरा उनमें संस्कारों के प्रति जागरूकता आती है. क्योंकि हम इस कार्यक्रम के तहत रिश्तों पर बहुत जोर देते हैं. परिवार में संबंधों पर और समाज में संबंधों पर हमारा फोकस होता है. उसके संबंधों में बदलाव हुआ है. बच्चे खुद बताते हैं कि उनके व्यवहार में परिवर्तन है. उदाहरण के लिए जो बच्चे पहले जली हुई रोटी मिलने पर मां से झगड़ते थे वे अब मां से नहीं झगड़ते.

देश-विदेश के कई मॉडल से आया आइडिया

मनीष सिसोदिया बताते हैं- मेरे दिमाग में एक बात बार- बार आ रही थी कि अच्छे स्कूल बना दिए और अच्छे परीक्षा परिणाम भी आने लगे हैं और बच्चे आइआइटी जैसी संस्थाओं में भी जाने लगे हैं तो हम उन्हें एक अच्छा इंसान क्यों नहीं बना सकते हैं? ऐसा इंसान जो परिवार, समाज में भी विश्वास के साथ खड़ा हो. इस पर सोचते हुए कई प्राचीन अध्ययन किए गए. देश-विदेश के कई मॉडल देखे गए. जिसमें यह बात सामने आई कि बच्चों को स्कूलों में हैप्पीनेस करिकुलम शुरू कर सकते हैं.

बता दें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप के दिल्ली सरकार के स्कूल में हैप्पीनेस क्लास देखने के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया मौजूद नहीं रहेंगे. इस बारे में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक बयान जारी किया है. उन्होंने कहा है कि उन्हें और सीएम अरविंद केजरीवाल को मेलानिया को हैप्पीनेस क्लास के बारे में बताने में खुशी होती. सिसोदिया ने कहा है कि ''स्कूल यात्रा के दौरान मेलानिया ट्रंप के साथ मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के होने को लेकर अमेरिकी दूतावास द्वारा कुछ चिंताएं व्यक्त की गईं. हम उनका सम्मान करते हैं. हम प्रथम महिला का पूरे दिल से स्वागत करते हैं. उनकी यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए अपनी पूरी कोशिश करेंगे.''

Source : News State

delhi Trump
      
Advertisment