logo-image

दिल्ली में खत्म होगा वीकेंड कर्फ्यू, खुलेंगे बाजार

दिल्ली में खत्म होगा वीकेंड कर्फ्यू, खुलेंगे बाजार

Updated on: 21 Jan 2022, 12:04 PM

दिल्ली:

दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को कोविड के मामलों में गिरावट के मद्देनजर वीकेंड कर्फ्यू को हटाने की सिफारिश की है. इस प्रस्ताव को मंजूरी के लिए उपराज्यपाल अनिल बैजल के कार्यालय को भेज दिया गया है. वीकेंड कर्फ्यू हटाने के साथ-साथ निजी कार्यालयों को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने व दुकानें खोलने के लिए ऑड-ईवन 
सिस्टम हटाने का प्रस्ताव भी भेजा गया है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने इसी महीने वीकेंड कर्फ्यू लगाया था. इसके साथ ही बाजार में दुकानें ऑड-ईविन प्रणाली में खुलती हैं। इससे दुकानदारों को भारी नुकसान हो रहा था. दिल्ली में कोरोना (Corona in Delhi) के बढ़ते मामले को देखते हुए 8 जनवरी से वीकेंड कर्फ्यू लागू कर दिया गया था अगर उपराज्यपाल इन फैसलों को मंजूरी दे देते हैं तो ये नए नियम कल से लागू हो सकते हैं.