Weather Update: दिल्ली एनसीआर में जून की शुरुआत में ऐसा रहेगा मौसम , IMD का अलर्ट जारी

Weather Update: 2 और 3 जून को दिल्ली-एनसीआर में बारिश और गरज-चमक की संभावना बनी हुई है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, 4 जून तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा.

Weather Update: 2 और 3 जून को दिल्ली-एनसीआर में बारिश और गरज-चमक की संभावना बनी हुई है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, 4 जून तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update

Delhi IMD Alert: देशभर में मौसम ने करवट ले ली है. दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में तेज हवाओं और बादलों ने गर्मी से कुछ राहत जरूर दी है, लेकिन उमस ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. मौसम विभाग के अनुसार, 1 जून को दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना है. अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.

Advertisment

मौसम विभाग ने दी चेतावनी

2 और 3 जून को दिल्ली-एनसीआर में बारिश और गरज-चमक की संभावना बनी हुई है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, 4 जून तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. इसी के मद्देनजर लोगों को सलाह दी गई है कि वे मौसम विभाग की चेतावनियों पर नजर रखें और अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें.

यूपी में दिखा बदलाव

उत्तर प्रदेश में भी मौसम का मिजाज बदलने के आसार हैं. लखनऊ में तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया है, लेकिन प्री-मानसून गतिविधियों के चलते आगामी दिनों में कुछ राहत मिलने की उम्मीद है. पूर्वी यूपी में तेज हवाओं और बारिश की चेतावनी जारी की गई है. वहीं, मध्य प्रदेश के 21 जिलों में आंधी और बिजली गिरने का अलर्ट है. इन जिलों में 3 जून तक हवा की रफ्तार 50-60 किमी/घंटा तक पहुंच सकती है.

तीन महिलाओं की मौत

पूर्वोत्तर राज्यों में भी मौसम का असर दिखाई दे रहा है. मणिपुर की राजधानी इंफाल और आसपास के जिलों में लगातार हो रही बारिश से जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. सीमावर्ती इलाकों में 100 मिमी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. वहीं असम के गुवाहाटी में भूस्खलन की वजह से तीन महिलाओं की मौत हो गई है.

खतरे की बढ़ी चेतावनी

दक्षिण भारत की बात करें तो केरल और कर्नाटक में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. केरल के कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. पेड़ों के गिरने और बिजली आपूर्ति बाधित होने की घटनाएं सामने आई हैं. कर्नाटक के तटीय क्षेत्रों में मूसलधार बारिश के कारण तीन लोगों की मौत हो चुकी है. देश के कई हिस्सों में बारिश राहत तो लाई है, लेकिन इसके साथ ही खतरे की चेतावनियां भी बढ़ गई हैं.

यह भी पढ़ें: Delhi NCR Weather : दिल्ली-NCR में भीषण गर्मी का अलर्ट, तापमान ने छुआ नया रिकॉर्ड

Delhi News Delhi NCR Delhi news in hindi state news delhi news today in hindi state News in Hindi
      
Advertisment