Weather: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में शनिवार को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया. दोपहर तीन बजे के आसपास शुरू हुई धूल भरी आंधी से मौसम खुशनुमा हो गया. इस बीच कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई, जिसकी वजह से तापमान में आई गिरावट के बाद लोगों ने भीषण गर्मी के बीच राहत की सांस ली. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले कुछ दिनों ने दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में काम की गर्मी पड़ रही है. यहां तक कि कई इलाकों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जिसकी वजह से लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही थी.
आपको बता दें कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में तापमान पढ़ने से लोगों को न घर में चैन मिल पा रहा था और न बाहर सुकून. और तो और घरों में लगे कूलर-पंखे भी गर्मी के आगे पस्त नजर आए. वहीं, दोपहर के समय बाहर गर्मी के कारण सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता और कर्फ्यू जैसे हालात बन जाते. भीषण गर्मी और लू जैसी स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने भी लोगों को दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है.
डॉक्टरों का कहना है कि पानी और पेय पदार्थ का सेवन कर लोग अपने आप को हाइड्रेट रखें और बाहर निकलने पर सिर पर कोई कपड़ा रखें.