दिल्ली-NCR वालों को अभी नहीं मिलेगी गर्मी से राहत, मानसून के लिए करना होगा इंतजार

दिल्ली वालों को मानसून की बारिश के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा. इस पूरे महीने ही मानसून आने की संभावना नहीं है और तब तक गर्मी से भी राहत नहीं मिलने वाली. जून के पूरे महीने तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
Delhi NCR weather

Weather Updates ( Photo Credit : सांकेतिक चित्र)

दिल्ली वालों को मानसून की बारिश के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा. इस पूरे महीने ही मानसून आने की संभावना नहीं है और तब तक गर्मी से भी राहत नहीं मिलने वाली. जून के पूरे महीने तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. भारतीय मौसम विभाग की ओर इस बारे में बुधवार को जानकारी दी गई. इससे पूर्व दिल्ली में समय से पहले मानसून पहुंचने की बात कही गई थी. मौसम विभाग की ओर से बताया गया कि बुधवार को सुबह राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो साल के इस समय के लिए सामान्य है.अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. आईएमडी ने बताया कि केरल में दो दिन की देरी से पहुंचने के बाद मॉनूसन पूर्वी, मध्य और उत्तर पश्चिम भारत में सात से दस दिन पहले ही पहुंच गया.

Advertisment

और पढ़ें: ED ने माल्या, नीरव और चौकसी से वसूले 18,170 करोड़ रुपये, हुई 80 फीसदी रिकवरी

वहीं दिल्ली, राजस्थान के कुछ हिस्सों, हरियाणा और पंजाब समेत देश के बाकी हिस्सों में मानसून के अगले सात दिनों के दौरान पहुंचने की संभावना नहीं है.आईएमडी के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर में 26 जून के आसपास हल्की बारिश का अनुमान है लेकिन इस क्षेत्र को मानसून की बारिश के लिए और इंतजार करना होगा.

मौसम विभाग ने पहले अनुमान जताया था कि दिल्ली में निर्धारित कार्यक्रम से 12 दिन पहले 15 जून तक मानसूनी हवाएं चल सकती है. सामान्य तौर पर मानसून 27 जून तक दिल्ली पहुंचता है और आठ जुलाई तक पूरे देश में पहुंचता है.

ये भी पढ़ें: क्या LAC से पीछे हटने को तैयार होगा ड्रैगन? 3 माह बाद कल भारत-चीन के बीच बातचीत संभव

एक निजी पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर ने बताया कि पिछले साल 25 जून को दिल्ली में मानसूनी हवाएं चली थीं. एजेंसी के अधिकारी महेश पालावत ने बताया कि दिल्ली में जून के अंत के आसपास ही मॉनूसन की बारिश होने की संभावना है. उन्होंने कहा, पश्चिमी हवाएं उत्तर- पश्चिम भारत के बाकी के हिस्सों में कुछ दिनों के लिए मॉनूसन को पहुंचने से रोक रही हैं. इनके कम से कम एक हफ्ते तक और रहने की उम्मीद है.

Source : News Nation Bureau

imd मौसम बारिश rains मानसून Weather Updates मौसम समाचार monsoon
      
Advertisment