राजधानी में गुरुवार को मौसम फिर करवट लेगा. बीते दो दिनों से हवाओं की वजह से लोगों को उमस राहत मिली है. अब इस मौसम में बदलाव आने की उम्मीद है. हल्की बारिश के कारण वातावरण में नमी के आसार बने हुए हैं. दोबारा से उमस से परेशानी बढ़ सकती है. मौसम विभाग की मानें तो आज हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है. गुरुवार को दिल्ली- एनसीआर में बादल छाए रहेंगे. इसके कारण अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री तक रहने की उम्मीद है. दिल्ली में अब तक 762 मिमी बारिश हो चुकी है. वहीं औसत वार्षिक वर्षा 774 मिमी तक है. ये 99 प्रतिशत तक है. बीते चार माह में दिल्ली में सामान्य से ज्यादा बारिश हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: कितना खौफनाक है कोरोना का नया वेरिएंट ERIS? WHO का अलर्ट
मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दो दिनों तक बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश का अनुमान है. 11 अगस्त को भी हल्की बारिश होगी. 12 अगस्त को मौसम एक बार दोबारा शुष्क होने उम्मीद है. इसके कारण अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री तक रह सकता है. वहीं 13 से 15 अगस्त के बीच हल्की बरसात की संभावना है. यहां पर अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री तक रहने की उम्मीद है. वहीं न्यूनतम तापमान 26 से 27 डिग्री तक रह सकता है.
हवा की गति 12 किमी प्रति घंटे रहने का अनुमान
इस दौरान हवा की गति 12 किमी प्रति घंटे रहने का अनुमान है. इससे तापमान में गिरावट आ सकती है. हवाएं तेज चलने के कारण प्रदूषण का स्तर कम है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, बुधवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 118 तक रहा. यह स्तर 'मध्यम' श्रेणी का है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिनों के बीच वायु गुणवत्ता का स्तर यही रहने वाला है.
HIGHLIGHTS
- अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री तक
- 13 से 15 अगस्त के बीच हल्की बरसात की संभावना
- चार माह में दिल्ली में सामान्य से ज्यादा बारिश हो चुकी है
Source : News Nation Bureau