Weather Update
दिल्ली-एनसीआर में बीते 24 घंटों से बारिश का सिलसिला जारी है. कहीं हल्की बूंदा-बंदी हुई तो कहीं मध्यम बारिश देखने को मिली. लेकिन बहुत तेज बारिश पिछले 24 घंटे के दौरान नहीं हुई. इसके बावजूद लगातार गिरते तापमान ने लोगों को अगस्त के महीने में ही ठंड जैसा एहसास करवाना शुरू कर दिया है. आमतौर पर इस समय लोग गर्मी और उमस से परेशान रहते हैं. लेकिन इस बार मौसम ने करवट बदल ली है. राजधानी का अधिकतम तापमान 30° सेल्सियस से नीचे रहा और न्यूनतम तापमान 23° सेल्सियस से नीचे पहुंच चुका है. यही वजह है कि लोग अगस्त में ही सुहाने और ठंडे मौसम का मजा ले रहे हैं.
दिल्ली में तेज बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी 1 सितंबर को दिल्ली-एनसीआर में बारिश जोरदार तरीके से दस्तक देने वाली है. लो प्रेशर एरिया की वजह से मौसम का मिजाज बदला हुआ है और आज कई जगहों पर भारी बारिश देखने को मिलेगी. इसी को देखते हुए भारतीय मौसम वैज्ञानिक विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है. नोएडा, दिल्ली, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं गुड़गांव और फरीदाबाद जैसे शहरों में भारी बारिश की आशंका को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसका मतलब साफ है कि लोगों को ऑफिस जाने और लौटने के समय बारिश की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में सावधानी बरतने की जरूरत होगी. बारिश के इस दौर को लेकर मौसम विभाग ने 6 सितंबर तक का पूर्वानुमान जारी किया है. इसके अनुसार आने वाले कई दिनों तक दिल्ली एनसीआर में रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी. हालांकि बीच-बीच में हल्की धूप भी निकल सकती है. लेकिन बारिश का सिलसिला थमेगा नहीं.
जानें कब विदा लेगा मानसून
इस दौरान मौसम सुहाना रहेगा और तापमान भी नीचे बना रहेगा. वहीं 17 सितंबर से मानसून के धीरे-धीरे विदा होने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. दिल्ली एनसीआर के लोग इन दिनों मौसम का अलग ही रंग देख रहे हैं. गर्मी और उमस से राहत तो मिल रही है लेकिन साथ ही बारिश ने वातावरण को ठंडा और ताजगी भरा बना दिया है. लेकिन इसके साथ ही सड़क पर जल भराव, ट्रैफिक जैम और ऑफिस स्कूल जाने वालों को मुश्किलें भी उठानी पड़ सकती है. भारी बारिश की संभावना वाले इलाकों में लोगों को अतिरिक्त सतर्क रहने की सलाह दी गई है. कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि फिलहाल दिल्ली एनसीआर में मौसम सुहाना बना हुआ है. लगातार हो रही बारिश ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दे दी है, वहीं हल्की ठंड का एहसास भी करवाया है. आने वाले दिनों तक मौसम का यही मिजाज बना रहेगा. हालांकि लोगों को यात्रा करते समय और बाहर निकलते वक्त सावधानी बरतनी होगी क्योंकि अचानक तेज बारिश परेशानी बढ़ा सकती है.