/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/17/rain-delhi-56.jpg)
Weather Update( Photo Credit : File Photo)
Weather Update : दिल्ली और यूपी को अभी कुछ दिनों तक भीषण गर्मी का प्रकोप झेलना पड़ेगा. यहां अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया है. यहीं हाल हरियाणा, पंजाब समेत समेत उत्तर भारत के राज्यों का भी रहेगा. इस भीषण गर्मी का कारण मानसून का देरी से आना है. आईएमडी के मुताबिक, देश के पूर्वोत्तर, पूर्वी और उत्तर पश्चिमी हिस्सों में 19 जून तक भारी बारिश होने के आसार हैं. साथ ही दक्षिणी प्रायद्वीपीय और पूर्वी भारत समेत उसके आसपास के इलाकों में अगले हफ्ते से दक्षिणी पश्चिमी मानसून आने की संभावना जताई जा रही है.
दिल्ली एनसीआर में चक्रवात तूफान बिपरजॉय का असर देखने को मिला था. इसकी वजह से कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हुई थी. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि अगले दो दिनों यानी 18 और 19 जून को दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में मौसम सुहाना रहेगा. बारिश की वजह से यहां के लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी और तापमान में गिरावट आएगी. अधिकतम पारा 38 डिग्री और न्यूनतम पारा 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
जानें दिल्ली और यूपी में कब मिलेगी गर्मी से मुक्ति
दिल्ली और यूपी के लोगों को इस बार ज्यादा दिनों तक भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. चक्रवात तूफान बिपरजॉय की वजह से दिल्ली और उत्तर प्रदेश में देरी मानसून के आने की संभावना है. ऐसे तो हर बार राजधानी में 27 जून तक और यूपी में 30 जून तक मानसून का चक्र देखने को मिलता था, लेकिन इस बार मानसून का चक्र देरी से आने की संभावना है.
यह भी पढ़ें : Cyclone Biporjoy: बिपरजॉय तूफान पर CM भूपेंद्र पटेल का सामने आया Video, जानें कैसे आपदा का किया सामना?
बिहार और छत्तीसगढ़ में लू चलने की संभावना
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, झारखंड, ओडिशा और छत्तीसगढ़ के ज्यादातर हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक लोगों को लू का प्रकोप झेलना पड़ेगा. इसके साथ ही बिहार, गंगीय पश्चिम बंगाल, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, तेलंगाना, दक्षिण-पूर्व यूपी और पूर्वी एमपी में लू चलने के आसार हैं.