Weather Update : धीरे-धीरे दिल्ली समेत समूचे उत्तर भारत में गर्मी पड़ने लगी है. यूपी से लेकर दिल्ली तक कई जगहों पर तापमान 30° पहुंच गया है. पूरे दिन धूप निकलने के कारण तापमान काफी तेजी से बढ़ रहा है. राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 39° से अभी ही ऊपर पहुंच गया है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान 40° तक पहुंच सकता है. आने वाले सप्ताह में बिहार, राजस्थान, यूपी, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र समेत दक्षिण भारत में लगातार तापमान बढ़ रहा है, जिससे भीषण गर्मी की एंट्री होने वाली है. हालांकि सप्ताह के अंत तक पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से बादलों की आवाजाही के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.
यह खबर भी पढ़ें- Mahila Samridhi Yojana : महिला समृद्धि योजना के रजिस्ट्रेशन में पड़ेगी इन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत, ये रहा अपडेट
तमिलनाडु, केरल में भारी बारिश की संभावना
तमिलनाडु, केरल में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं पहाड़ी राज्यों की बात करें तो पहाड़ी राज्यों में मौसम तेजी से बदलने वाला है, जिसके चलते जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है. काउंसिल ऑफ एनर्जी एनवायरमेंट एंड वाटर का दावा है कि इस बार की गर्मियों के दौरान दिल्ली एनसीआर सहित देश भर में लू वाले दिनों की संख्या 15 से 20% तक का इजाफा हो सकता है. मौसम विभाग ने इस बीच नया अलर्ट जारी कर दिया है.
यह खबर भी पढ़ें- PM Kisan Yojana : इस राज्य में किसानों को 6 हजार रुपए की जगह मिलेंगे 9 हजार रुपए, तुरंत करें चेक
क्या है नया लू का अलर्ट
मौसम विभाग से मिले इनपुट के आधार पर सीईडब्ल्यू ने एक विश्लेषण जारी कर यह भी कहा कि वर्षा में बहुत ज्यादा अनिश्चितता दिखाई दे रही है. जैसे मानसून में भी देरी हो रही है. इसलिए लू का प्रभाव बढ़ रहा है. प्रभावित हीट आइलैंड भी बढ़ रहे हैं. यहां तक कि लू का ओवरऑल सीजन बढ़ रहा है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत समूचे उत्तर भारत में इस बार शुरुआत से ही गर्मी अपना रंग दिखा रही है. पिछले सालों के मुकाबले फरवरी भी काफी गर्म रहा. जबकि मार्च में अप्रैल और मई जैसी गर्मी पड़ रही है. ऐसे में लोगों को मार्ट की गर्मी देखकर मई-जून में पड़ने वाली गर्मी से डर लग रहा है.