Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में अब काम की गर्मी पड़ रही है. मौसम विभाग के अनुसार आज यानी गुरुवार को तापमान 43 डिग्री सेल्सियस पहुंचने की उम्मीद है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 18 मई को स्थिति और भी गंभीर हो सकती है. इस दौरान अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है. आईएमडी ने बताया कि इस दौरान भीषण हीट वेव चल सकती है.
उत्तर भारत के इन राज्यों में गर्मी से हालात गंभीर
दरअसल, दिल्ली, यूपी, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान जैसे राज्यों में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है. आलम यह है कि गर्मी की वजह से अब लोगों को न घर में चैन मिल रहा है और न बाहर. यहां तक कि घरों में रखे कूलर-पंखे भी जवाब दे चुके हैं, जिसकी वजह से लोगों की रात की नींद भी हराम हो गई है. सुबह दिन निकलने के साथ ही पड़ने वाली गर्मी दोपहर होते-होते भीषण रूप ले लेती है. दोपहर के समय सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है और कर्फ्यू जैसे हालात बन जाते हैं. वहीं, डॉक्टरों ने लोगों को दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच घर से बाहर न निकलने और पर्याप्त पानी पीने के सलाह जारी की है.
डॉक्टरों ने जारी की चेतावनी
विशेष रूप से बच्चों और बुजुर्गों को हीट वेव से बचने के लिए सावधानी बरतने को कहा है. मौसम विभाग का कहना है कि इस बीच मई में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होने से पहले पखवाड़े में भीषण गर्मी पड़ रही है. गर्मी से बचने के लिए हल्के रंग के कपड़े पहनने और घर से बाहर सिर ढक कर निकलने की अपील की गई है. क्योंकि मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक गर्मी से कोई राहत न मिलने की संभावना जताई है.