/newsnation/media/media_files/2025/03/26/UWsRz7bgKT4ELCW0jH2q.jpg)
Delhi NCR Weather Forecast Photograph: (Social Media)
Weather Update : दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में धीरे-धीरे गर्मी पड़नी शुरू हो गई है. उत्तर प्रदेश से लेकर दिल्ली तक कई जगहों पर तापमान 30 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि आगे आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर और यूपी समेत बाकी जगहों पर मौसम कैसा रहेगा. पहले बात करें दिल्ली की तो मौसम विभाग के अनुसार आज यानी 26 मार्च को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री और अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. पूर्वानुमान के मुताबिक इस सप्ताह गर्मी और ज्यादा सताएगी. 30 मार्च तक तापमान 40° सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है.
यह खबर भी पढ़ें- PM Kisan Yojana : इस राज्य में किसानों को 6 हजार रुपए की जगह मिलेंगे 9 हजार रुपए, तुरंत करें चेक
क्या कहते हैं मौसम वैज्ञानिक
भारत मौसम विज्ञान विभाग के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके जेनामणि के मुताबिक फिलहाल पूरे दिल्ली एनसीआर में इस समय सिर्फ दिल्ली बेहद गर्म चल रही है. 27 मार्च को 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और मौसम पूरी तरह से साफ बना रहेगा. इसके बाद 28 मार्च को भी धूप रहेगी और हवा इसी तरह चलती रहेगी. तेज हवाएं चलने का सिलसिला 2 दिनों तक लगातार जारी रहेगा. जबकि 29 से 30 मार्च तक बादल रहेंगे. तापमान 36° सेल्सियस पर आ जाएगा. 31 से मौसम फिर साफ हो जाएगा और तापमान फिर से चढ़ना शुरू होगा. 1 अप्रैल से गर्मी और ज्यादा बढ़ेगी. ऐसे में कहा जा सकता है कि फिलहाल दिल्ली वालों को गर्मी से अब कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है. सिर्फ 29 और
30 मार्च को थोड़ी राहत रहेगी क्योंकि बादलों की आवाजाही लगी रहेगी और हवाएं भी चलती रहेंगी.
यह खबर भी पढ़ें- Indian Railways : रेलवे महिला यात्रियों को देता है ये विशेष सुविधाएं, नहीं पता तो जान लीजिए
यूपी-राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम
बात करें उत्तर प्रदेश की तो मौसम विभाग के अनुसार 26 मार्च को उत्तर प्रदेश के लखनऊ में मौसम साफ रहेगा. तापमान 16 से 30° सेल्सियस रहेगा. वहीं, वाराणसी में हल्के बादल छाए रह सकते हैं लेकिन फिर भी बरसात नहीं होगी. राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश में मौसम गर्म और शुष्क रहेगा. जयपुर और बीकानेर में अधिकतम तापमान 34 से 36° सेल्सियस तक पहुंच सकता है. जबकि न्यूनतम तापमान 18 से 20° के आसपास रहेगा. अहमदाबाद और सूरत में भी गर्मी का असर दिखेगा. जहां तापमान 35 से 38 डिी सेल्सियस के बीच रह सकता है. दूसरी तरफ मध्य प्रदेश के इंदौर और भोपाल में हल्के बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन बरसात की कोई भी संभावना नहीं है. यहां तापमान 32 से 35 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा.
यह खबर भी पढ़ें- Delhi Budget 2025 : दिल्ली की महिलाओं को मिलेंगे 5100 करोड़ रुपए, बजट में सरकार का ऐलान
गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा
बात करें दक्षिण भारत की तो तमिलनाडु के चेन्नई और मदुरई में गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा. जहां तापमान 36 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. मौसम विभाग ने यहां भीषण गर्मी की चेतावनी दी है. दूसरी तरफ केरल के तिरुवनंतपुरम और कोची में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है, जिससे तापमान 26 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.