/newsnation/media/media_files/2024/12/15/FfFcCrMkBzSc4YuydiRq.jpg)
Weather Update
बर्फीली हवाओं के कारण दिल्ली में शीतलहर का सितम है. गुरुवार सुबह से ही लोगों को गलन का अहसास हो रहा है. इसके साथ दिल्ली के कई इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है. पालम केंद्र में दृश्यता काफी कम रही. मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को ठंड और कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया.
दिल्ली के दो इलाकों में कोल्ड डे रहा. यह थे पालम और लोधी रोड. यहां पर न्यूनतम पारा 10 डिग्री से कम रहा. पालम का अधिकतम पारा 13.9 रहा. ये सामान्य से 4.8 रहा. वहीं लोधी रोड का अधिकतम पारा 16.3 डिग्री सेल्सियस रहा.
कोहरा और उत्तर पश्चिमी हवाएं
मौसम विभाग के अनुसार, वातावरण के ऊपरी लेयर में अधिक कोहरे और बर्फीली उत्तर पश्चिमी हवाएं सूरज की किरणों को रोक रही हैं. ऐसे में धूप की गर्माहट लोगों तक नहीं पहुंच रही है. सफदरजंग में विजिबिलिटी 800 मीटर और पालम में 600 मी​टर तक गिर गई. गुरुवार को अधिकतम तामपान में एक डिग्री का मामूली इजाफ हो सकता है. मगर बड़ा बदलाव नहीं देखने को मिलेगा. येलो अलर्ट जारी रहने वाला है. सुबह और शाम को मध्यम कोहरा परेशान कर सकता है.
उत्तर भारत में ठंड का कहर
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, 15 जनवरी तक उत्तर भारत में ठंड ज्यादा होने वाली है. किसी तरह का वेस्टर्न डिस्टरबेंस नहीं रहने वाला है. पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और यूपी के कुछ भागों में अधिकतम तापमान काफी नीचे पहुंच सकता है. दिल्ली में यह 12 से 15 के बीच रहने वाला है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us