/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/26/weather-update-91.jpg)
Weather Update( Photo Credit : File Photo)
Weather Update Today : देश के ज्यादातर हिस्सों में मौसम खुशनुमा हो गया है. हीटवेव का प्रकोप खत्म होते ही लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. कई राज्यों में तेज ठंडी हवाओं के साथ झमाझमा बारिश हो रही है. तापमान में भी गिरवाट आई है. अगर दिल्ली एनसीआर की बात करें तो यहां शुक्रवार सुबह सूरज और बादल की आवाजाही जारी है. मौसम विभाग का कहना है कि देश की राजधानी में आज हल्की और मध्यम बारिश होने की उम्मीद है.
दिल्ली एनसीआर में 26 मई को सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए हुए हैं. यहां कई जगहों पर बूंदाबांदी होने की संभावना जताई जा रही है, जबकि गुरुवार देर शाम दिल्ली एनसीआर में गरज और तेज हवाओं के साथ जमकर बारिश हुई थी. इसकी वजह से यहां अधिकतम तापमान 25 मई को 36.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जबकि आज ये तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
आईएमडी के अनुसार, यूपी के कई जिलों में आज बिजली चमकने और तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी के आसार हैं. लखनऊ में रात से ही बारिश हो रही है, जिससे वहां का मौसम ठंडा हो गया है. आपको बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के चलते मौसम में बदलाव हो रहा है. ऐसे में राजधानी में 30 मई तक लू नहीं चलेगी. आईएमडी ने पूर्वानुमान में बताया है कि दिल्ली एनसीआर समेत पूरे उत्तर पश्चिम भारत में बारिश होने के आसार हैं. इस महीने अधिकतम पारा 35 से 38 डिग्री के बीच ही रहने की उम्मीद है.
अगर देश के अन्य राज्य बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश समेत आदि की बात करें तो यहां भी मौसम के मिजाज में बदलाव देखने के आसार हैं. इन राज्यों में आंधी के साथ मध्यम और तेज बारिश होने की संभावना है...